फतहनगर। प्रति वर्ष की भाँति इस बार भी ऐतिहासिक व पौराणिक ढूंढिया स्थित राणेरा की पाल पर प्रसिद्ध नीलकंठ महादेव मंदिर प्रांगण में 7 मार्च से 9मार्च तक महाशिवरात्रि का मेला आयोजित होगा।
श्रीनीलकंठ महादेव विकास समिति के तत्वावधान में लगने वाले मेले का शुभारंभ 7 मार्च को होगा। सुबह 7.15 बजे यज्ञ एवं 11 बजे मेले का उद्घाटन होगा। इस दिन प्रसिद्ध भजन गायक भैरूलाल बारेगामा, शूरवीर कोटड़ा, डीजे किंग सोनू गुर्जर डांसर ममता राठौड़, ममता आसींद, शीला रंगीली, राधिका भीमगढ़ एवं कॉमेडी सुंदर अलबेला के साथ भजन एवं रंगारंग कार्यक्रम होगा। दूसरे दिन 8 मार्च को राजू रावल, भैरूलाल भाट, डोसा आरोही नायक, ज्योति डांगी, रानू रतलाम एवं झांकी दुर्गेशजी एण्ड पार्टी का कार्यक्रम होगा। अंतिम दिन 9 मार्च को ईनामी प्रोत्साहन योजना का ड्रा खोला जाएगा। सायं 3 बजे समापन एवं रंगारंग कार्यक्रम होगा। समिति के लोगों ने मेले को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। आयोजन में सहयोग के लिए कई भामाशाह भी आगे आ रहे हैं जिनका समिति सदस्यों ने स्वागत भी किया है।
राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की जिला कार्यकारिणी की बैठक 25 फरवरी को
फतहनगर। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह झाला के निर्देशानुसार जिला मंत्री वगत लाल शर्मा ने जिला कार्यकारिणी सदस्यों,समस्त उपशाखा अध्यक्ष,मंत्री,कोषाध्यक्ष,महिला मंत्री एवं विशेष आमंत्रित सदस्यों की जिला बैठक संगठन के उदयपुर स्थित भूखंड पर प्रातः 11 बजे आयोजित की है। मीडिया प्रभारी गोपाल मेहता मेनारिया ने बताया कि बैठक में संगठन के भूखंड पर भवन निर्माण की प्रगति के बारे में एवं समस्त उपशाखाओ से पंचायत संयोजक एवं सहसंयोजक की सूचना एवं जिला स्तर पर शिक्षकों की विभिन्न लंबित मांगों को लेकर चर्चा की जाएगी।