महाराणा मेवाड़ फाउण्डेशन ने वार्षिक सम्मानों में विद्यार्थी वर्ग की प्रविष्टियां मांगी

अगले साल 3 मार्च को होगा समारोह, 1 से 30 नवम्बर 2023 तक आवेदन होंगे मंजूर
उदयपुर, 31 अक्टूबर(ब्यूरो): महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन उदयपुर द्वारा हर साल प्रदान किए जाने वाले महाराणा मेवाड़ फाउण्डेशन का 40वाँ वार्षिक सम्मान समर्पण समारोह अगले साल 3 मार्च को आयोजित होगा। इसके लिए विद्यार्थी वर्ग की प्रविष्टियां आमंत्रित की गई हैं। जिसके लिए एक नवम्बर से 31 नवम्बर तक आवेदन भेजे जा सकेंगे।
महाराणा मेवाड़ फाउण्डेशन वार्षिक सम्मान समर्पण समारोह संयोजक डॉ. मयंक गुप्ता ने आज बताया कि वार्षिक सम्मानों के तहत भामाशाह सम्मान, महाराणा राज सिंह सम्मान एवं महाराणा फतह सिंह सम्मान हेतु 30 नवम्बर 2023 तक आवेदन आमंत्रित किये जाएंगे। सम्मान आगामी 3 मार्च 2024 रविवार को होने वाले 40वें महाराणा मेवाड़ फाउण्डेशन वार्षिक अलंकरण समारोह में फाउण्डेशन के न्यासी लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ द्वारा प्रदान किए जाएंगे।
डॉ. गुप्ता ने बताया कि महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन उदयपुर के 40वें वार्षिक अलंकरण समारोह के सम्मानों के लिए विद्यार्थी ीttps://www.eternalmewar.in/uploads/award/mmfa_student_form.pd से आवेदन डाउनलोड किये जा सकते हैं तथा आवेदन पत्र सिटी पेलेस की बड़ी पोल एवं शीतला माता गेट से प्रातः 10 से शाम 4 बजे तक प्राप्त एवं जमा किए जा सकते हैं।
विद्यार्थी वर्ग के सम्मानों में बेचलर डिग्री एवं बेचलर लेवल के डिप्लोमा आदि के लिये भामाशाह सम्मान प्रदान किया जाएगा। भामाशाह सम्मान के लिये राजस्थान स्थित विश्वविद्यालय के विद्यार्थी तथा राजस्थान के वे मूल निवासी विद्यार्थी जो राजस्थान से बाहर किसी अन्य विश्वविद्यालय से  बेचलर डिग्री या डिप्लोमा वर्ष 2022-23  में पूर्ण कर चुके हैं, भी आवेदन कर सकते हैं।
इसी तरह उदयपुर स्थित विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के वे विद्यार्थी जो खेलकूद एवं शैक्षणिक-सहशैक्षणिक गतिविधियों में इस वर्ष श्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया है वे महाराणा राजसिंह सम्मान के लिए आवेदन कर सकते हैं।  इसी तरह महाराणा फतह सिंह सम्मान के लिये उदयपुर स्थित विद्यालयों के वे विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने वर्ष 2022-23 में 10वीं एवं 12वीं उच्च अंकों से उत्तीर्ण की है। साथ ही इन्हीं परीक्षाओं में उत्तीर्ण वे विद्यार्थी भी आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने खेलकूद एवं शैक्षणिक-सहशैक्षणिक गतिविधियों में वर्ष 2022-23 में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया हो।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!