अग्रसेन जयंती महोत्सव सम्पन्नः
समाज के प्रतिभावान बच्चों का किया सम्मान,पारितोषिक वितरण कर श्रेष्ठ प्रतिभागियों को नवाजा
फतहनगर। महाराज अग्रसेन की 5148वीं जयन्ती के अवसर पर अग्रवाल समाज संस्थान एवं अग्रवाल मारवाड़ी समाज के तत्वावधान में चल रहे अग्रसेन जयन्ती महोत्सव गुरूवार को शोभायात्रा समेत विभिन्न आयोजनों के साथ सम्पन्न हुए। दोनों ही समाज द्वारा सुबह शोभायात्राएं आयोजन के साथ ही पारितोषिक वितरण,प्रभातफेरी एवं स्नेहभोज के आयोजन किए। पांच दिवसीय आयोजन के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। समाजजनों ने अपने घरों पर द्वीप जलाकर रोशनी की एवं महाराज अग्रसेन अंकित केसरिया पताकाएं लगाकर अपना उल्लास व्यक्त किया।
अग्रवाल समाज संस्थान द्वारा गुरूवार को अग्रसेन जयन्ती के अवसर पर सुबह प्रभात फेरी का एवं दोपहर बाद ढाई बजे शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा समाज भवन से ढोल ढमाकों के साथ रवाना हुई जिसमें महाराज अग्रसेन की नयनाभिराम झांकी सजी। महालक्ष्मी की झांकी भी शोभायात्रा में शामिल की गयी। पुरूष सफेद वस्त्र तो महिलाएं चून्दड़ एवं पीली साड़ी पहने शामिल हुई। घुड़सवार शोभायात्रा के आगे तो पीछे समाजजन एवं युवाओं की टोलियां ढोल की थाप पर थिरकती चल रही थी। रास्ते भर महाराज अग्रसेन के जयकारे गूंज रहे थे। विभिन्न मार्गों से होते हुए शोभायात्रा मुख्य चैराहे पर पहुंची जहां पर आतिशबाजी की गयी। शोभायात्रा के स्वागतार्थ जगह-जगह स्वागत द्वार भी लगाए गए तो अनेक स्थानों पर समाजजनों द्वारा शीतल पेय की व्यवस्थाएं भी की गयी। अग्रवाल सोशल ग्रुप द्वारा भी मुख्य चैराहे पर शीतल पेय की व्यवस्था की गयी। मुख्य चैराहा से शोभायात्रा केआरजी गार्डन पहुंच कर प्रतिभा सम्मान एवं पारितोषिक वितरण समारोह में तब्दील हो गयी। समारोह में बोर्ड परीक्षाओं समेत अन्य में प्रतिभा सम्पन्न बच्चों को अतिथियों के हाथों सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में महाराज अग्रसेन एवं महालक्ष्मी की आरती की गयी। समापन अवसर पर समाज अध्यक्ष कैलाश बंसल,महामंत्री दिनेश गर्ग,अग्रसेन नवयुवक मण्डल अध्यक्ष अर्पित गर्ग,सचिव दीपेश गोयल,महिला मण्डल अध्यक्ष जया गर्ग एवं सचिव सुनिता मोर समेत अन्य समाजजन एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के बाद समाज का स्नेहभोज आयोजित किया गया। जयंती की पूर्व संध्या पर बुधवार को अग्रसेन नवयुवक मण्डल के तत्वावधान में डीजे नाइट का आयोजन एवं सुबह निःशुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन डाॅ.आर.के.गोयल की देखरेख में किया गया जिसमें विभिन्न प्रकार की जांचे एवं परामर्श प्रदान किया गया।
अग्रवाल मारवाड़ी समाज द्वारा प्रभात फेरी के बाद 1 बजे शोभायात्रा का आयोजन किया गया। मुद्गल वाटिका से शोभायात्रा की रवानगी बैंडबाजों के साथ हुई तथा इसका समापन पुनः मुद्गल वाटिका में किया गया। यहां भी पारितोषिक वितरण एवं स्नेहभोज का आयोजन किया गया। समारोह में मारवाड़ी अग्रवाल समाज के अध्यक्ष हरीश सिंघल,मंत्री संजय गोयल,महिला मण्डल की अध्यक्ष सपना गर्ग व सचिव मिक्की गोयल,अग्रसेन तरूण सभा के अध्यक्ष लविश अग्रवाल एवं सचिव रौनक अग्रवाल सहित समाजजन उपस्थित रहे।