भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा को लेकर मजिस्ट्रेट नियुक्त

उदयपुर 3 जुलाई। जिला मजिस्ट्रेट अरविंद पोसवाल ने शहर में आयोजित होने वाली भगवान जगन्नाथ यात्रा के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं।
आदेश के अनुसार घंटाघर थाना क्षेत्र में स्थानीय निकाय उपनिदेशक विनोद कुमार कार्यपालक मजिस्ट्रेट होंगे जिनका कार्यस्थल जगदीश चौक से घंटाघर, बड़ाबाजार होगा। धानमंडी थाना क्षेत्र के लिए गिर्वा एसडीएम रिया डाबी को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है, जिनका कार्यस्थल मोचीवाड़ा, भड़भूजा घाटी, धानमंडी, तीज का चौक होगा।
ऐसे ही सूरजपोल और घंटाघर थाना क्षेत्र में बड़गांव उपखंड अधिकारी श्रीमती सीमा तिवारी को कार्यपालक मजिस्ट्रेट लगाया है और इनका कार्यस्थल मार्शल चौराहा, अस्थल मंदिर, कालाजी गोराजी, रंग निवास होकर भटियानी चौहटा से पुनः जगदीश मंदिर होगा। ऐसे ही हिरण मगरी, सूरजपोल और सवीना थाना क्षेत्र में कार्यपालक मजिस्ट्रेट एसीएम गिर्वा सहायक कलक्टर रमेश सिरवी सेक्टर 7 स्थित जगन्नाथ मंदिर से रथयात्रा प्रारंभ से समाप्ति तक व्यवस्था संभालेंगे।
वहीं आदेश के तहत यूडीए तहसीलदार अभिनव शर्मा जगदीश चौक रथ यात्रा के आगे रहेंगे, बड़गांव तहसीलदार पर्वत सिंह जगदीश चौक रथ यात्रा के मध्य तथा बारापाल तहसीलदार रणजीत सिंह जगदीश चौक रथ यात्रा के पीछे रहेंगे। कलक्टर ने निर्देश दिए हैं कि ये सभी अधिकारी कार्यस्थल पर समय से पहुंच कर एडीएम (शहर) को मोबाइल पर सूचित करेंगे। एडीएम (शहर) राजीव द्विवेदी को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए समग्र रूप से प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!