जंजीरों में 131 तालों से बंधी जादुगर आंचल आज निकलेगी आग में से

उदयपुर 22 दिसम्बर-मात्र साढ़े 4 साल की उम्र में जादू के मंच पर आकर अपना करतब दिखानें वाली जादूगर आंचल 31 वर्ष की उम्र ऐसा करनामा करने जा रही है। जो इस उम्र में दिखानंे का साहस हर कोई नहीं कर पाता है।
कार्यक्रम संयोजक एवं युवा समाजसेवी डॉ. जिनेन्द्र शास्त्री ने बताया कि आयोजन की तैयारियों को लेकर आज एक बैठक अयोजित की गई। जिसमें तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।  डॉ शास्त्री ने कार्यक्रम के सफल बनाने के लिए मीटिंग ली एवं ऑन टॉस टीम के काम पर जानकारी दी जिसमें उन्होंने उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ताओं को विभिन्न दिशा निर्देश दिए।
जादूगर आंचल द्वारा 23 दिसम्बर को गांधी ग्राउण्ड में सांय 4 बजे आयोजित किये जाने वाले एडवेंचर विद फायर कार्यक्रम में अपनी जान को जोखिम में डाल कर चारें की बनी धू-धू कर जलती हुई झोपड़ी में लगी आग में से बाहर निकलने का करनामा दिखायेंगी। गांधी ग्राउण्ड में शाम 4 बजे से प्रवेश निःशुल्क होगा, लेकिन पास से होगा।
उन्हेंने बताया कि मेवाड़ की इस जादूगर आंचल कलाकार ने मेवाड़ की आन-बान-शान को बनाये रखनें हेतु ऐसा साहसिक कदम उठाया है। डॉ. शास्त्री ने कल हर आम व्यक्ति को इसमे ंभाग लेने का आव्हान किया है।
जादूगर आंचल ने बताया कि इस आयोजन को लेकर उनका एक मात्र उद्देश्य यहीं है कि पढाई को लेकर तनाव रखने वाले विद्यार्थी तनाव से दूर रह कर सफलता हासिल करें। इसी मुद्दे को लेकर जादूगर आंचल अपने ब्रेक दि डि प्रेशन अभियान के तहत इस खतरनाक और साहसिक कारनामें का प्रदर्शन करेगीवही आंचल मेजिक शौ के डायरेक्टर गिरधारी कुमावत ने कहा कि आमजन से अपील है कि वे पास लेकर ही कार्यक्रम में पहुँचे।
इस अवसर पर इरशाद चैनवाला ,चेतन सोनी ,लव वर्मा,विनम्र जैन,भगवती लोहार ,श्रीमती नयना जैन,रेखा भाणावत ,सूर्यप्रकाश चित्तौड़ा,उज्जवल जैन ,सुनील व्यास ,अनिल अग्रवाल ,अनीश जैन ,कमल कुमावत,जितेंद्र ओड,राव उमराव सिंह,देश राज बागड़ी आदि मौजूद थे

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!