उदयपुर। फतहसागर की पाल पर आज की रविवार सुबह संगीत प्रेमियों के लिए यादगार बन गई। सुरों की मंडली के गायकों ने अपने सुरीले गीतों से संगीत प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सुरों की मंडली के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि हर रविवार को आयोजित होने वाला सुर प्रभाती कार्यक्रम अब उदयपुरवासियों के बीच खास पहचान बना चुका है। इस रविवार भी फतहसागर की पाल पर लगभग 10 से अधिक गायकों ने अपनी प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। कार्यक्रम सुबह 7:30 बजे शुरू हुआ, और जैसे ही संगीत गूंजा, वहां मौजूद संगीत प्रेमी रुककर गानों का आनंद लेने लगे।
सुर प्रभाती को मिल रहा भरपूर प्यार
मुकेश माधवानी ने कहा कि सुर प्रभाती का आयोजन हर रविवार इसी तरह जारी रहेगा। इसे उदयपुरवासियों से बहुत स्नेह और सहयोग मिल रहा है। कार्यक्रम संयोजक कैलाश केवल्या और सह-संयोजक दिलीप जैन सवीना ने कहा कि सुरों की मंडली के सुरीले गायकों ने हर बार की तरह इस बार भी अपनी प्रस्तुतियों से संगीत प्रेमियों का दिल जीत लिया।
उन्होंने बताया कि लोग न केवल अपने पसंदीदा गानों को सुनने के लिए उत्साहित होते हैं, बल्कि कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए सेल्फी लेकर अपनी खुशी भी जाहिर करते हैं। हर रविवार को इस तरह के आयोजन में सुंदर प्रस्तुतियां सुनने को मिलेंगी।
गायकों ने दी शानदार प्रस्तुतियां
कार्यक्रम को सफल बनाने में सुरों की मंडली के गायकों का विशेष योगदान रहा। इस मौके पर कैलाश जी, दिलीप जी, गोपाल जी, अंबालाल जी, योगेश जी, मनीषा जी, मधु जी, दिया जी, निखिल जी, सितीश जी, एच. काजी जी, पवन जी, राजेंद्र जी, महेंद्र जी, कौशल जी, सुशील जी और भगवती जी जैसे कलाकारों ने अपनी सुरीली आवाज में शानदार नगमे पेश किए।
अंत में सभी ने सुरों की मंडली के संस्थापक मुकेश माधवानी का धन्यवाद करते हुए इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सराहा। रविवार की यह सुरमयी सुबह फतहसागर पर संगीत प्रेमियों के लिए एक खास याद बनकर रह गई।