उदयपुर – शहर की तेज़ी से उभरती सांस्कृतिक संस्था सुरों की मण्डली के 10 सुर साधक रविवार सुबह 7.30 बजे अपने सुरीले गीतों से शहर की धड़कन फतहसागर झील की पाल पर सुर-प्रभाती-1 कार्यक्रम में संगीत का जादू बिखेरने जा रहे हैं, जिसमें वहाँ उपस्थित गायक कलाकार भी मंच पर आकर अपनी संगीत प्रतिभा उजागर करने वाले हैं.
मण्डली के संस्थापक और संरक्षक मुकेश माधवानी स्वयं इस अनुपम इवेंट में अपनी प्रस्तुति देने के लिए बेहद उत्साहित हैं तथा वे भी अपने सुर-संगियों के साथ रिहर्सल भी कर रहे हैं. वे सुरों की मण्डली को जनता से जोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते. हाल ही में दीपावली पर्व पर भी अश्विनी बाज़ार व्यापार संघ के तत्वावधान में आयोजित म्यूजिकावली -2024 ऑपन स्टेज कार्यक्रम के माध्यम से पहली बार आम जनता के बीच सुर साधकों ने धमाकेदार प्रस्तुतियों से श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया था.
प्रोग्राम डायरेक्टर कौस्तुभ ने बताया कि मुंबई के जूहू बीच पर होने वाली संगीतीय प्रस्तुतियों की तर्ज़ पर लेकसिटी में भी हर रविवार सुबह शहर के सार्वजनिक स्थलों पर मण्डली के सुर साधक जाकर अपनी गायकी से जनता का मनोरंजन करेंगे तथा संगीत से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करेंगे.
फतहसागर की यह प्रस्तुति इस कार्यक्रम की पहली कड़ी बनने जा रही है. इसमें अरुण चौबीसा, राजेन्द्र चित्तौड़ा, ललित कुमार जैन, स्वयं मुकेश माधवानी, महावीर प्रसाद जैन, चेतना जैन, पुष्कर गौड़, दिव्या सारस्वत, कौस्तुभ, विष्णु जी वैष्णव एवं अम्बालाल साहू मिलकर अपना गीत प्रस्तुत करेंगे और श्रोताओं में से 5 इच्छुक गायकों को भी गाने का अवसर दिया जाएगा. इस अभूतपूर्व पहल की पिछले हफ़्ते से नियमित रिहर्सल जारी है.