पौधारोपण कर आमजन को किया जागरूक

गंगु कुंड से उभयेश्वर महादेव तक की
19वीं विशालकावड यात्रा आगामी 09 अगस्त को
प्रत्येक कावड़िये एवं भक्तों को दिया जायेगा एक पौधा

उदयपुर 30 जुलाई / शिव महोत्सव समिति की ओर से श्रावण मास की नाग पंचमी पर आगामी 09 अगस्त गंगा के चौथे पाये गंगु कुंड से उभयेश्वर महादेव तक की 21 किलोमीटर तक की निकाली जाने वाली विशाल कावड़ यात्रा में आमजन की भागीदारी हो और अपने सामाजिक सरोकारों को निभाते हुए मंगलवार को सेक्टर 11 स्थित मोक्ष धाम परिसर में आदर्श संगठन युवा औदिच्य की ओर से पौधारोपण किया गया। संस्थापक अध्यक्ष यज्ञ नारायण ने बताया कि कावड़ यात्रा में शामिल होने वाले प्रत्येक कावड़िये एवं मंदिर में आने वाले भक्तों को एक-एक पौधा दिया जा कर उसके संरक्षण का संकल्प लिया जायेगा। कार्यक्रम संयोजक दिनेश दवे ने बताया कि इस अवसर पर यज्ञ नारायण शर्मा, विप्र फाउण्डेशन के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र पालीवाल, लोकश द्विवेदी, प्रदीप श्रीमाली, राजकुमार ओड, रंजीत शकद्वीपी, केशव व्यास, गोपाल कृष्ण रावल, राकेश व्यास, राकेश शर्मा, विजय यागनीक, पुरूषोतम पारासर, गोरव दवे, राकेश शर्मा, केशव वल्लभ दवे, आयुष दिक्षित, सहस्त्र औदिच्य, नेमीचंद आचार्य सहित कार्यकर्ताओं ने अपने नाम से एक एक पौधा लगाया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!