लग्जरी कार और 6 लाख रुपए चोरी करने वाला चालक गिरफ्तार

उदयपुर, 6 मार्च: शहर की सुखेर थाना पुलिस ने इनोवा कार और 6 लाख रुपए चोरी कर फरार हुए चालक जयकिशन को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी से चोरी गई कार और पूरी नकदी भी बरामद कर ली है। पुलिस के अनुसार 26 फरवरी को इवेंट मैनेजर अंकित भार्गव ने ITC होटल में एक इवेंट के लिए मयंक करणपुरिया के जरिए इनोवा कार बुक की। ड्राइवर जयकिशन गाड़ी लेकर उनके निवास पहुंचा, जहां से अंकित ने सामान और 6 लाख रुपए से भरा बैग कार में रखा। होटल पहुंचकर अंकित बैग कार में छोड़कर काम के लिए अंदर चले गए। जब वे रात 8 बजे लौटे, तो बैग से नकदी गायब थी और ड्राइवर मौके से फरार हो गया। शिकायत के बाद सुखेर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन में तकनीकी और सूचना के आधार पर आरोपी को डीग जिले से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने 32 लाख रुपए की इनोवा हाईक्रॉस कार और चोरी किए गए पूरे 6 लाख रुपए बरामद किए। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

251 किलो अवैध अफीम डोडा चूरा जब्त : जिले की घासा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 251.5 किलोग्राम अफीम डोडा चूरा जब्त किया। थानाधिकारी प्रवीण सिंह राजपुरोहित की टीम ने मुखबिर की सूचना पर खेडाखूट माताजी मंदिर खाम की मादड़ी में छापेमारी की। जहां कार से 13 प्लास्टिक कट्टों में अफीम डोडा चूरा बरामद हुआ। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आगे की जांच डबोक थानाधिकारी हुकम सिंह को सौंपी गई है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!