उदयपुर, 18 मार्च। कृषि उपज मंडी समितियों में ई-नाम नेषनल एग्रीकल्चर मार्केट योजना के तहत किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए लागू की गई कृषक उपहार योजना अंतर्गत जारी किए गए कूपनों की लॉटरी 19 मार्च को निकाली जाएगी।कृषि विपणन विभाग के क्षेत्रीय उपनिदेषक पंकज पारख ने बताया कि योजना के तहत उदयपुर खण्ड की कृषि उपज मंडी समितियों की ओर से 1 जुलाई 2024 से 31 दिसम्बर 2024 तक किसानों को जारी किए गए कूपनों की लॉटरी 19 मार्च को सुबह 11 बजे राज किसान साथी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से कृषि उपज मंडी समिति अनाज के मीटिंग हॉल में खण्ड स्तरीय कमेटी अध्यक्ष एडीएम सिटी वारसिंह, सदस्य सचिव क्षेत्रीय उपनिदेषक पंकज पारख तथा सदस्य मंडी सचिव मदन गुर्जर की उपस्थिति में निकाली जाएगी।
उदयपुर:कृषक उपहार योजना कूपनों की लॉटरी 19 को
