ऑनलाइन दुधारू गाय खरीदने के चक्कर में गंवाए 75 हजार

उदयपुर, 17 जनवरी : जिले के गोगुंदा थाना क्षेत्र में ऑनलाइन दुधारू गाय खरीदने के चक्कर में एक व्यक्ति ने 75 हजार रुपए गंवा दिए। पुलिस के अनुसार गोगुंदा निवासी बाबूलाल पालीवाल ने 18 दिसंबर को यूट्यूब पर जयपुर के सोनू डेयरी फार्म के बारे में जानकारी मिली। जब उसने दो दुधारू गायों की जरूरत बताई, तो सोनू जाट नाम के व्यक्ति ने उसे वीडियो कॉल पर गायें दिखाईं और 10 हजार रुपए एडवांस मांगे। उसकी बातों में आकर बाबूलाल ने किश्तों में कुल 74,760 रुपए ट्रांसफर कर दिए, लेकिन सामने वाले व्यक्ति ने गायें नहीं भेजीं। लंबे समय तक तो सोनू जाट लगातार बहाने बनाता रहा और फिर उसने फोन उठाना भी बंद कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर गोगुंदा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!