लोकसभा आम चुनाव- 2024ः मतगणना 4 को, तैयारियां पूर्ण

प्रत्येक विधानसभा के लिए 14-14 टेबल
पोस्टल बैलेट गणना के लिए 24 टेबल
उदयपुर, 02 जून। लोकसभा आम चुनाव-2024 के तहत सातों चरणों की मतदान प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। अब सभी की निगाहें 4 जून को होने वाली मतगणना पर टिकी हैं। उदयपुर संसदीय क्षेत्र की मतगणना मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के आर्टस् कॉलेज परिसर में 4 जून को सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगी। सर्वप्रथम डाक मत पत्रों की गणना होगी। इसके पश्चात विधानसभा वार ईवीएम से मतों की गिनती की जाएगी। इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। मतगणना दलों के प्रथम व द्वितीय प्रशिक्षण और द्वितीय रेण्डमाईजेशन हो चुके हैं। अंतिम रेण्डमाईजेशन 4 जून को सुबह 5 बजे होगा। इसके बाद ही मतगणना दलों में शामिल कार्मिकों को गणना के लिए टेबल आवंटित की जाएगी।

कहां कितने राउण्ड
मतगणना स्थल पर विधानसभावार मतगणना सहित अन्य सहायक गतिविधियों के लिए कक्ष निर्धारित करते हुए वहां सभी तरह की तैयारियां कर ली गई हैं। प्रत्येक विधानसभा के लिए दो-दो कक्ष तय किए हैं तथा प्रत्येक कक्ष में सात-सात अर्थात् विधानसभावार कुल 14-14 टेबल लगाई गई हैं। प्रत्येक टेबल पर एक गणन पर्यवेक्षक (राजपत्रित), एक गणना सहायक तथा एक माइक्रो आब्वर्जर तैनात रहेंगे। इसके अलावा 24 टेबल पोस्टल बैलेट की गणना के लिए लगाए गए हैं। इन पर गणन पर्यवेक्षक (राजपत्रित), गणना सहायक प्रथम, गणना सहायक द्वितीय (राजपत्रित) तथा माइक्रो आब्वर्जर नियुक्त किए जाएंगे। गणना के दौरान खेरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए सर्वाधिक 23 राउण्ड होंगे। धरियावाद व सलूम्बर के लिए 22-22, गोगुन्दा व झाडोल के लिए 21-21, उदयपुर ग्रामीण व आसपुर के लिए 20-20 तथा उदयपुर शहर विधानसभा के लिए 17 राउण्ड में गणना प्रस्तावित है।

इनकोर पोर्टल पर मिलेगी पल-पल की सूचना
मतगणना के परिणामों की सूचना आमजन तक पहुंचाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार व्यापक व्यवस्थाएं की गई हैं। इसके तहत पब्लिक एड्रेस सिस्टम के जरिए राउण्ड वार मतगणना परिणामों की घोषणा माइक से की जाएगी। इसके अलावा इनकोर पोर्टल पर भी राउण्ड वार घोषित रूझानों को ऑनलाइन अपडेट किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी की पहल पर इस पर विशेष सॉफ्टवेयर के माध्यम से मीडिया कर्मियों तक त्वरित अपडेट पहुंचाने की भी व्यवस्था की गई है।

यह रहेगी प्रवेश व्यवस्था
मतगणना स्थल पर मतगणना कार्य में नियुक्ति अधिकारियों, मतगणना कार्मिकों, प्रत्याशी, उनके चुनाव एवं गणन अभिकर्ताओं को ही प्रवेश दिया जाएगा। उनके लिए भी विशेष प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। इसके अलावा उक्त सभी के प्रवेश को लेकर भी पृथक-पृथक व्यवस्था की गई हैं। आटर््स् कॉलेज के गेट नंबर 1 से आब्जर्वर, जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, प्रभारी अधिकारी एवं मतगणना में लगे गणना सुपरवाइजर, गणना सहायक, एमओ, आरओ, आरओ स्टाफ एवं अन्य व्यवस्थाओं में नियुक्त अधिकारी-कर्मचारी प्रवेश कर सकेंगे। जिले के गोगुन्दा, उदयपुर, आसपुर, झाडोल व उदयपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशी, उनके निर्वाचन अभिकर्ता एवं गणना अभिकर्ता महाविद्यालय के गेट नंबर 02 से होते हुए निर्धारित मतगणना कक्ष में प्रवेश करेंगे। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र धरियावाद, खेरवाड़ा व सलूम्बर के प्रत्याशी एवं अभिकर्ता गेट नंबर 03 से प्रवेश कर सकेंगे।
मतगणना में आने वाले सभी कार्मिकों, प्रत्याशी, अभिकर्ताओं की मैटल डिटेक्टर से जांच की जाएगी। कोई भी व्यक्ति अपने साथ बीडी, सिगरेट, तम्बाकू, गुटखा, माचिस, सेलफोन, मोबाइल, टेपरिकार्डर, रेडियो, ट्रांजिस्टर आदि नहीं ले जा पाएगा। जिन अधिकारियों को मोबाइल रखने की अनुमति दी जाएगी, उनके प्रवेश कार्ड के पीछे सक्षम प्राधिकारी की अनुमति संबंधी मुहर लगाई जाएगी।

प्रत्याशी, अभिकर्ता व पर्यवेक्षक की उपस्थिति में खुलेगा स्ट्रांग रूम
मतगणना 4 जून को सुबह 8 बजे प्रारंभ होगी। ऐसे में समस्त सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को अपने स्टाफ के साथ सुबह 6 बजे अपनी उपस्थिति गणनास्थल पर सुनिश्चित करनी है। मतगणना के दौरान सुरक्षा एवं पारदर्शिता को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुरूप व्यवस्थाएं की जा रही हैं। आयोग के निर्देशानुसार सभी प्रत्याशियों व चुनाव अभिकर्ताओं को मतगणना दिवस, समय व स्ट्रांग रूम खोलने की लिखित सूचना दी गई है। कोषाधिकारी सुबह 6 बजे स्ट्रांग की चाबियां सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को मतगणना स्थल पर सुपुर्द करेंगे। सुबह 7 बजे पर्यवेक्षक, प्रत्याशी व अभिकर्ताओं की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम खोले जाएंगे। इस दौरान संपूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की जाएगी।

ईटीपीबीएस से होगी डाक मत पत्रों की प्री काउंटिंग
मतगणना के दौरान सर्वप्रथम डाक मत पत्रों की गिनती की जानी है। इसके लिए डाक मत पत्र प्रकोष्ठ प्रभारी डाक मत पत्र एवं उनसे संबंधित रेकार्ड 4 जून को सुबह 8 बजे से पूर्व मतगणना स्थल पर सहायक रिटर्निंग अधिकारी की टेबल पर पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे। 8 बजे बाद प्राप्त होने वाले डाक मत पत्रों को गिनती में शामिल नहीं करते हुए पृथक रखा जाएगा। गणना से पूर्व ईटीपीबीएस स्केनिंग प्रणाली से डाक मत पत्रों की प्री काउंटिंग होगी। इसके माध्यम से डाक मत पत्रों की वैधता परखी जाएगी।

मीडिया सेल तक ही अनुमत रहेंगे मोबाइल
मतगणना स्थल पर सक्षम अनुमति पत्र धारक मीडियाकर्मियों तथा चिन्हित कार्मिकों को मोबाइल ले जाने की अनुमति रहेगी। हालांकि मीडियाकर्मी गणना स्थल पर पुस्तकालय भवन में स्थापित मीडिया सेल तक ही मोबाइल ले जा सकेंगे। राउण्ड वार घोषित परिणामों की सूचना मीडियाकर्मियों को मीडिया सेल में उपलब्ध कराई जाएगी।

पानी, कुलिंग व चिकित्सा सुविधा के व्यापक बंदोबस्त
भीषण गर्मी को देखते हुए निर्वाचन विभाग ने मतगणना स्थल पर पानी, कुलिंग और चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था के निर्देश दिए थे। इसके मद्देनजर उदयपुर में जिला निर्वाचन अधिकारी ने व्यापक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई हैं। मतगणना कक्षों सहित गणना कार्य से जुड़े अन्य प्रकोष्ठों में पेयजल, कूलर, एसी आदि की व्यवस्था की गई हैं। साथ ही मतगणना स्थल पर चिकित्सा टीम मय आवश्यक दवाओं तथा एम्बुलेंस के उपलब्ध रहेगी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!