उदयपुर, 30 मार्च। लोकसभा आम चुनाव- 2024 के दूसरे चरण को लेकर चल रही नामांकन प्रक्रिया के तहत शनिवार को तीसरे दिन उदयपुर संसदीय क्षेत्र से एक और प्रत्याशी ने चार पर्चे दाखिल किए। इसके साथ ही अब तक दो प्रत्याशियों की ओर से 8 नामांकन पत्र प्रस्तुत किए गए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं रिटर्निंग अधिकारी अरविन्द पोसवाल ने बताया कि शनिवार को टाइगर हिल, बड़गांव निवासी ताराचंद मीणा पुत्र बोरीदास मीणा ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर 4 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए। इससे पूर्व भाजपा के मन्नालाल रावत ने चार पर्चे भरे थे। पोसवाल ने बताया कि 31 मार्च को रविवारिय अवकाश तथा 1 अप्रैल को वार्षिक बैंक खाता बंदी का अवकाश घोषित होने से नाम-निर्देशन स्वीकार नहीं होंगे। इसके पश्चात 2 से 4 अप्रैल तक निर्धारित समय सीमा में नामांकन पत्र स्वीकार किए जाएंगे।