लोकसभा आम चुनाव 2024 जिला निर्वाचन अधिकारी और पर्यवेक्षकों ने कलक्ट्रेट परिसर में उड़ाया गुब्बारा , मतदान की शपथ दिलाई

चित्तौड़गढ़ 19 अप्रैल। लोकसभा आम चुनाव 2024 के अंतर्गत मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप गतिविधियों के माध्यम से लगातार विभिन्न मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक रंजन, व्यय पर्यवेक्षक मुकेश सिंह राठौड़ और निलय बुनकर सहित अधिकारियों द्वारा कलक्ट्रेट परिसर में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए ‘ मत चुके मतदान ‘ की थीम पर गुब्बारा उड़ाया गया और अधिकारियों-कर्मचारियों को मतदान की शपथ भी दिलवाई गई। इस अवसर पर एसीईओ राकेश पुरोहित ने जागरूकता गीत के माध्यम से मतदान हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक रंजन ने कहा कि जिले में मतदाताओं को जागरूक करने एवं मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कुछ दिन पहले जिले में 51 हज़ार महिलाओं ने ‘ मतदान की मेहंदी’ लगाई थी। इसी क्रम में ‘ मत चुके मतदान’ की थीम पर आज यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है । इस बार महिला मतदाताओं का काफी अच्छा रजिस्ट्रेशन हुआ है। जिले की कपासन विधानसभा में महिला मतदाताओं का अनुपात पुरुषों से अधिक है। चुनाव में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए इस बार प्रत्येक विधानसभा में महिलाओं द्वारा संचालित मतदान केंद्रों की संख्या को 8 से बढ़कर 15 किया गया है। इस प्रकार जिले में 75 मतदान केंद्र महिलाएं संचालित करेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सेंट्रल फोर्स, माइक्रो आब्जर्वर, सीसीटीवी कैमरे, वीडियोग्राफी आदि के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी, ताकि मतदाता बिना किसी भय के स्वतंत्र रूप से मतदान कर सके। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर गर्मी को देखते हुए छाया, पानी सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाए सुनिश्चित की जाएगी।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार, राजस्व अपील अधिकारी सुरेश कुमार खटीक, कोषाधिकारी दिग्विजय सिंह झाला, बीडीओ अभिषेक शर्मा सहित जिला कलक्ट्रेट के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!