उदयपुर, 7 फरवरी। राज्य सरकार के दिशा-निर्देशानुसार अवैध एलपीजी रिफीलिंग व घरेलू गैस के व्यवसायिक दुरूपयोग से होने वाली राजस्व हानि तथा गैस सिलेण्डरों की अवैध भण्डारण की रोकथाम हेतु गठित विशेष जॉच दल द्वारा साप्ताहिक कार्यवाही के तहत शहर के विभिन्न प्रतिष्ठानों की जांच की गई। जिला रसद अधिकारी मनीष भटनागर ने बताया कि जांच दल में प्रवर्तन निरीक्षक डॉ. कोमल सिंह सोलंकी, कालूराम निनामा, अभिषेक खिचि व यशवंत सेवक द्वारा शहर के डबोक क्षेत्र मेंं आकस्मिक जांच में प्रतिष्ठान कोटा कचौरी, सांवरिया भोजनालय, भेरूनाथ रेस्टोरेन्ट सहित अन्य 15 प्रतिष्ठानों पर प्रयुक्त 13 घरेलू गैस सिलेंडर व उपकरण जब्त किये गये। भटनागर ने बताया कि दोषित फर्मो के विरूद्व आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत आवश्यक कार्यवाही की जाकर यह जांच निरंतर जारी रहेगी।
रसद विभाग की कार्यवाही जारी-13 घरेलू गैस सिलेंडर व उपकरण किए जब्त
![](https://www.udaipurviews.com/wp-content/uploads/2025/02/DSO-2-800x500.jpeg)