उदयपुर.लोढ़ा ओसवाल भाईपा संस्थान का 22 वां वार्षिक अधिवेशन एवं नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को सुबह 10:00 बजे वासुपूज्य जैन मंदिर दादावाड़ी सूरजपोल में होगा। संस्थान के अध्यक्ष हस्तीमल लोढ़ा ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि पद्मश्री मूलचंद लोढ़ा साहब एवं विशिष्ट अतिथि राज लोढ़ा होंगे। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ललित लोढ़ा एवं सचिव नरेश लोढ़ा अपनी कार्यकारिणी के साथ पद की शपथ लेंगे । प्रतिभावान बालक बालिकाओं का एवं वरिष्ठ भाग्यशाली व्यक्तित्व का सम्मान भी किया जाएगा ।
लोढ़ा ओसवाल भाईपा संस्थान का शपथ ग्रहण आज
