नन्हे जल मॉनिटर समझा रहे जल संरक्षण

जल मित्र डॉक्टर पी सी जैन द्वारा गत सप्ताह बनाए गए 5 नन्हे जल मॉनिटरों ने आज पहली से आठवीं कक्षा
राजकीय प्राथमिक विद्यालय पंचवटी उदयपुर में छात्र-छात्राओं को वर्षा जल संरक्षण कैसे करें यह ब्लैकबोर्ड पर
चित्र बनाकर समझाया।
मॉनिटर्स ने बॉर्ड पर जल नारे  भी लिखे एवं सबसे  नारे बुलवाए।
इस अवसर पर वीडियो कॉल पर जुड़े जल मित्र डॉक्टर पीसी जैन ने जल मॉनिटर्स को धन्यवाद ज्ञापित किया
एवं सभी बच्चों से जलनारा "सबसे बोलो नल कम खोलो"लगवाया।
जल मॉनिटर्स ने सभी  गमलों में नारियल के छिलके जमा कर जल बचाने का संदेश भी दिया।
कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापिका श्रीमती पुष्प लता मिश्रा ने किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!