उदयपुर। अजमेर में आयोजित 10वी पृथ्वीराज मेमोरीयल शूटिंग चौम्पियनशिप में माउण्ट लिटेरा ज़ी स्कूल के नन्हें निशानेबाजों का शानदार प्रदर्शन रहा। प्रतियोगिता में माउण्ट लिटेरा ज़ी स्कूल के 2 निशानेबाजों ने भाग लिया एवं दोनों ने ही 10 मीटर एयर राइफल में पदक जीतें ।
माउण्ट लिटेरा ज़ी स्कूल के निदेशक अरूण मान्डोत ने बताया कि आयोजन 07 से 10 सितम्बर तक हुआ। जिसमें स्कूल के दो नन्हें छात्र कपिश तोमर ने सिल्वर मेडल एवं दिगविजय सिंह नें 10 मीटर एयर राइफल में गोल्ड मेडल जीता।
यह दोनों ही बालक अभी मात्र 12 वर्ष के हैं। माउण्ट लिटेरा ज़ी स्कूल के शूटिंग कोच सुश्री नाजिया ने बताया कि दोनों बच्चों की ये उपलब्धि हमारे लिए बडा ही हर्ष का विषय हैं एवं. प्रिंसिपल जय सिंह ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी तथा अगामी प्रतियोगिताओं के लिए नन्हें प्रतिभागियों को उत्साहित किया।