नन्हे मयंक का हुआ चिरंजीवी योजना के तहत निःशुल्क उपचार

प्रतापगढ़, 10 अप्रैल। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का उद्देश्य प्रदेश के नागरिकों को स्वास्थ्य पर आने वाले खर्चे से मुक्ति दिलाना है। नन्हे मयंक के पिता दशरथ ने बताया कि उनके बेटे का हृदय का ऑपरेशन मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत निःशुल्क हुआ। उन्होंने इस लाभ के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त किया।

महंगाई राहत कैंप को लेकर जिला कलक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक
राहत कैंप में मौके पर पंजीकरण से मिलेगी योजनाओं से लाभ-जिला कलक्टर

प्रतापगढ़, 10 अप्रैल। राज्य सरकार की जनकल्याणकारी और महंगाई से राहत दिलाने वाली योजनाओं को लेकर राज्य सरकार के निर्देषानुसार जिले में 24 अप्रेल से 30 जून तक प्रशासन गांवों/शहरों के संग अभियान के साथ-साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित करने को लेकर जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव ने सोमवार को मिनी सचिवालय सभागार में अधिकारियां की बैठक लेकर षिविर की पूर्व तैयांरियों को लेकर निर्देष दिए।

जिला कलक्टर ने कहा कि आमजन और पात्र लोगां तक बजट घोषणाओं के बारे में योजनाओं की जानकारी देकर पात्रता अनुसार षिविरों में योजनाओं से जोड़ने व जागरूक कर पात्र को लाभान्वित करने के निर्देष दिए। उन्होंने बैठक में प्रशासन गांवों के संग अभियान व प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत षिविर आयोजित करने को लेकर कार्य योजना बनाने के निर्देष दिए। उन्हांने कहा कि ग्राम पंचायतों में प्रशासन गांवों के संग अभियान और शहरी वार्डों में प्रशासन शहरों के संग अभियान के शिविरों का आयोजन करने व शिविरों में महंगाई राहत कैंप के विशेष काउंटर भी लगाने के निर्देष दिए।

उन्हांने कहा कि शिविरों में मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजनामुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजनामुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजनामहात्मा गांधी नरेगाइंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजनासामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनापालनहार योजनामुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना तथा मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के निर्देष अधिकारियां को दिए। उन्होंने बताया कि षिविरों में पात्र व आमजन को मौके पर ही योजनाओं का लाभ मिलेगाजिसको लेकर पात्रता अनुसार पंजीकरण भी किया जायेगा।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर दुर्गाषंकर मीनाजिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामचन्द्र बैरवाजनजाति विभाग के परियोजना अधिकारी पुष्पेन्द्र सिंह शेखावतउपखण्ड अधिकारी प्रतापगढ़ राजेष कुमार नायकउपखण्ड अधिकारी छोटीसादड़ी विनोद कुमार मल्होत्राउपखण्ड अधिकारी अरनोद अभिमन्युसिंह कुंतलउपखण्ड अधिकारी पीपलखूंट कुलदिप सिंहउपखण्ड अधिकारी धरियावद राजलक्ष्मी गहलोततहसीलदारविकास अधिकारी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला स्तरीय कृषि बजट आमुखीकरण कार्यशाला सम्पन्न
प्रतापगढ़ 10 अप्रैल। जिला स्तरीय कृषि बजट 2023-24 आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव की अध्यक्षता में सोमवार को मिनी सचिवालय सभागार में हुआ। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2023-24 के कृषि बजट को लेकर आमजन को अधिक से अधिक योजनाओं की जानकारी प्रदान कर लाभांन्वित करने के निर्देष दिए।

उन्हांने कहा कि कृषि बजट के बारे में पंचायत स्तर के सभी अधिकारी व कर्मचारी को योजनाओं की  जानकारी हो व उसको धरातल पर आमजन को अधिक से अधिक लाभांन्वित करने के निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि जो भी लक्ष्य दिए गए उसका समय पर पूरा करने व यहां के लोगां को अधिक से अधिक मनरेगा के तहत फलो की खेतीबागवानी से व यहां पर कृषि के क्षेत्र में आमजन को योजनाओं से पात्र कृषको को लाभान्वित करने के निर्देष दिए।

जिला कलक्टर ने कहा कि जो मुख्यमंत्री द्वारा बजट घोषणा की गई उसका धरातल पर प्रभावी क्रियान्वयन हो एवं आमजन तक अधिक से अधिक जानकारी पहुंचाने को कहा। कार्यषाला में कृषि बजटवर्ष 2023-24 के लिए जिले को प्राप्त कार्यो व लक्ष्योंयोजनाओं व कार्यो के क्रियान्वयन व कृषकां को होने वाले लाभ की जानकारी प्रदान करने के निर्देष दिए।

कृषि बजट में इन विभागों की रहेगी भागीदारी

मुख्यमंत्री द्वारा समद्ध किसान खुषहाल राजस्थान की सोच के साथ वर्ष 2023-24 में प्रदेष को कृषि बजट पेष किया गया हैजिसमें कृषिउद्यानपशुपालनकृषि विपणनग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभागजल संसाधनऊर्जासहकारिता एवं जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग की गतिविधियों को सम्मिलित किया गया है। कार्यषाला में कृषि विभाग व अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों ने भी कृषि बजट 2023-24 के बारे में विस्तार से योजनाओं की जानकारी दी।

कार्यषाला में अतिरिक्त जिला कलक्टर दुर्गाषंकर मीनाजिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामचन्द्र बैरवाजनजाति विभाग के परियोजना अधिकारी पुष्पेन्द्र सिंह शेखावतउपखण्ड अधिकारी प्रतापगढ़ राजेष कुमार नायकउपखण्ड अधिकारी छोटीसादड़ी विनोद कुमार मल्होत्राउपखण्ड अधिकारी अरनोद अभिमन्युसिंह कुंतलउपखण्ड अधिकारी पीपलखूंट कुलदिप सिंहउपखण्ड अधिकारी धरियावद राजलक्ष्मी गहलोततहसीलदारविकास अधिकारीकृषि (विस्तार) के संयुक्त निदेषक कृष्ण कुमारगोपालनाथ योगीकृषि उपज मण्डी के सचिव मदनलाल गुर्जरकृषि विभाग जयपुर के अधिकारी सहित जिला स्तरीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

अम्मा कार्यक्रम के तहत बच्चों की ऑनलाईन एन्ट्री हो-जिला कलक्टर
प्रतापगढ़, 10 अप्रैल। अम्मा कार्यक्रम के तहत जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय सभागार में सोमवार को उपखण्ड अधिकारीसीडीपीओएलएस व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई।

बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि अम्मा कार्यक्रम के तहत जिले में कुपोषित बच्चों की पहचान करने को लेकर सभी अच्छा से अच्छा प्रषिक्षण ले व ऑनलाईन इन्द्राज करें। अम्मा कार्यक्रम के तहत 59 माह तक के बच्चों का सर्वे दर्ज कराने व सर्वे में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताआशा सहायोगिनी व एएनएम की मुख्य भूमिका रहेगी इसलिए सर्वे में पाए जाने वाले कुपोषित व अति कुपोषित बच्चों का चयन कर दर्ज कराने के निर्देष दिए।

जिला कलक्टर ने जिले में अम्मा प्रोजेक्ट के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर सीडीपीओ व एलएस को निर्देष दिए कि वे अच्छी तरह से प्रशिक्षण ले व बाद में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व आशा सहयोगिनियों को प्रशिक्षण देने के निर्देष दिए। बच्चों के ऑनलाईन सर्वे में वजनहाइट आदि की रिर्पोट दर्ज करने को कहा है। अम्मा कार्यक्रम के तहत जिले में एक भी बच्चा कुपोषित न रहे व अति कुपोषित बच्चा न छूटे इसकी ऑनलाईन इन्द्राज करने को कहा।

बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेषक नेहा माथुर ने अम्मा कार्यक्रम के तहत बच्चों का ऑनलाईन पोर्टल पर इन्द्राज व योजना की विस्तार से जानकारी दी। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर दुर्गाषंकर मीनाउपखण्ड अधिकारी प्रतापगढ़ राजेष कुमार नायकउपखण्ड अधिकारी छोटीसादड़ी विनोद कुमार मल्होत्राउपखण्ड अधिकारी अरनोद अभिमन्युसिंह कुंतलउपखण्ड अधिकारी पीपलखूंट कुलदिप सिंहउपखण्ड अधिकारी धरियावद राजलक्ष्मी गहलोतमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वीडी मीना सहित सीडीपीओएलएस व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभागों के अधिकारीसंस्थाआें के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना
प्रतापगढ़, 10 अप्रैल। राजस्थान सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ोतरी करने के लिए राज्य सरकार द्वारा इस योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के माध्यम से सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को निःशुल्क स्कूल यूनिफार्म वितरित की जाती है। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयभाटपुरा की विद्यार्थी रुचिका प्रजापत ने बताया कि मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना के तहत उन्हें  यूनिफार्म के लिए निःशुल्क कपड़ा मिला है व सिलाई के लिए 200 रु. भी प्राप्त हुए। इसके लिए उन्हें माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को धन्यवाद दिया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!