नन्हें बाल वैज्ञानिक हर्ष सुथार ने किया मेवाड़ का नाम रोशन

फतहनगर. सिंधु विद्यालय के हर्ष सुथार कक्षा-10 ने मेवाड़ का परचम राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम स्थान प्राप्त कर नाम रोशन किया है।
दिनांक 18 से 21 नवम्बर तक सीनियर वर्ग मण्डल भीलवाड़ा में राज्य स्तरीय आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में संसाधन प्रबंधन में पीईईओ उमेश माहेश्वरी के निर्देशन में शिक्षक पूर्णिमा पालीवाल के मार्गदर्शन में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
57 वी राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी विज्ञान मेला 2024-25 वैज्ञानिक सृजनात्मक सोच व कौशल में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले हर्ष सुथार का शुक्रवार को सिंधु गाँव में जुलुस निकाल कर स्वागत किया जावेगा। सिंधु श्री चारभुजा जी मंदिर परिसर से सिंधु विद्यालय तक जुलुस निकाल कर ग्रामवासियों द्वारा हर्ष सुथार का स्वागत किया जावेगा।
हर्ष सुथार के राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में प्रथम स्थान पर आने की सूचना प्राप्त होते ही विभिन्न शिक्षक संघों, शिक्षाविदों, संस्था प्रधानों, अभिभावकों, समस्त नागरिकों ने बधाइयाँ देते हुए प्रसन्नता व्यक्त की
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!