कवयित्री महादेवी वर्मा के व्यक्तित्व तथा कृतित्व पर साहित्यिक संगोष्ठी आयोजित

उदयपुर 14 अप्रैल। विज्ञान समिति के वरिष्ठ एवं नवाचार महिला प्रकोष्ठ तथा प्रबुद्ध चितंन प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्त्वावधान में कवयित्री महादेवी वर्मा के व्यक्तित्व तथा कृतित्व पर आज एक साहित्यिक संगोष्ठी आयोजित की गयी। गोष्ठी का शुभारंभ समिति अध्यक्ष डॉ महीप भटनागर द्वारा अतिथि स्वागत-अभ्यर्थना के साथ हुआ, उन्होंने महादेवी वर्मा को जीवन की घनी पीड़ा को शब्दों में पिरोने वाली विलक्षण रचनाकार कहा। प्रकोष्ठ संयोजिका संगीता भाणावत एवं कंचन सोनी द्वारा क्रमशः उपरणा एवं शॉल से अतिथियों का स्वागत किया गया। संगोष्ठी की पृष्ठभूमि का वर्णन करते हुए विज्ञान समिति कुल प्रमुख डॉ के एल कोठारी ने महादेवी को छायावादी काव्य रचना का आधार स्तंभ बताया साथ ही उनकी स्वतंत्रता संग्राम में भागीदारी, समाज सेवा कार्य, साध्वी सी वेशभूषा और संवेदनशील रचनाधर्मिता को रेखांकित किया। मुख्य संयोजिका डॉ पुष्पा कोठारी ने मुख्य अतिथि परिचय प्रदान किया। मुख्य अतिथि प्रो. मंजु चतुर्वेदी ने महादेवी वर्मा की रचनाधर्मिता के विभिन्न आयामों पर गहन प्रकाश डालते हुए उन्हें आधुनिक मीरां कहे जाने की व्याख्या की और उनके जीवन एवं लेखन के विविध प्रसंगों को रोचक शैली में प्रकट किया।
मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया कि शकुंतला धाकड़ ने महादेवी का जीवन परिचय दिया, नीतू गजावत, शिखा अग्रवाल, आशा खमेसरा, मंजु भाणावत, शारदा गोयल आदि द्वारा महादेवी वर्मा से संबंधित प्रसंग एवं कविता प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम का संयोजन संगीता भाणावत ने किया।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!