एक साल में डूंगरपुर में बिकी 220 करोड़ की शराब, पिछ्ले साल से 41 करोड़ ज्यादा

– 2024 – 25 में 274 करोड़ राजस्व का लक्ष्य
-जिले में 50 शराब के ठेके 

डूंगरपुर, 24 जून(ब्यूरो) जिले में सुरा सेवन का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बात की गवाही खुद आबकारी विभाग के आंकड़े दे रहे हैं। आबकारी विभाग के आंकड़ों के अनुसार वित्तीय वर्ष 2023-24 में जिले के 220 करोड़ की शराब की बिक्री हुई थी। आबकरी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गत चार सालों में शराब बिक्री में इज़ाफा हुआ है। डूंगरपुर जिला राजस्थान शराब बिक्री के मामले में टॉप पांच में शामिल है।

पिछले तीन सालो के शराब बिक्री के आंकड़े  : भले ही जिले के लोग 220 करोड़ के अधिक की शराब पी गए हों, लेकिन इसके बाद भी आबकारी विभाग के दिए गए राजस्व लक्ष्य पूरा नहीं हो सका। विभागी आंकड़े के अनुसार बर्ष 2023 – 24 में 265 करोड़ के राजस्व का लक्ष्य था। उसके अनुसार 83% राजस्व पूरा किया गया। वहीं, वर्ष 2022- 23 में विभाग को 205 करोड़ का लक्ष्य मिला था। जिसके मुकाबले 179 करोड़ की शराब की बिक्री विभाग कर पाया था। बात करें वर्ष 2021 – 22 तो विभाग को 160 करोड़ राजस्व मिला था। इस वर्ष विभाग 160 करोड़ की शराब की बिक्री कर 100 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया था।इस बार आबाकारी विभाग को 274 करोड़ के राजस्व का लक्ष्य मिला है। जिले में 50 शराब के ठेके संचालित है।

गुजरात में शराब बंदी का फायदा हाईवे के ठेके को  : डूंगरपुर ज़िला आदिवासी बहुल क्षेत्र है। यह जिला गुजरात से सटा हुआ है। गुजरात में शराब पर पाबंदी है। इसी के चलते गुजराती शराब का सेवन करने के लिए डूंगरपुर आते है।

एक कारण यह भी शराब बिक्री में लगातार इज़ाफा हो रहा है और विभाग राजस्व प्राप्त कर रहा है। वहीं, डूंगरपुर में बर्थडे पार्टी, वेडिंग एनिवर्सरी पार्टी का क्रेज भी बड़ा है। इसके चलते भी शराब बिक्री इज़ाफा हुआ है।

अधिकारी का कहना : वर्जन – वर्ष 2023 -24 में आबकारी विभाग 274 करोड़ के राजस्व का लक्ष्य मिला है। विभाग का प्रयास हर बार आवंटित किए गए लक्ष्यों को प्राप्त करने का होता है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!