बबूल की आड़ में शराब तस्करी, बिछीवाड़ा पुलिस ने पकड़ी 6 लाख की अवैध शराब 

डूंगरपुर, २३मई । जिले की बिछीवाड़ा  पुलिस ने 6 लाख रुपए की अवैध शराब के साथ को जब्त किया है। पुलिस ने चालाक को गिरफ्तार किया है। वहीं, जब्त की गई शराब गुजरात तस्करी की जा रही थी। यह शराब बबूल की लकड़ी की आड़ में तस्करी की जा रही थी। रतनपूर चौकी प्रभारी गोविंद सिंह ने बताया कि, एनएच 48 पर  रतनपुर चौकी के सामने नाकाबंदी दौरान मुखबिर की सूचना अनुसार  एक आयसर गाड़ी आते हुई दिखाई दी। जिसे रुकवाकर चालक का नाम पता पूछने पर चालक ने  झालावाड़ जिला निवासी भानु प्रताप प्रजापत होना बताया। पुलिस पूछताछ में चालक ने गाड़ी के अंदर जलाऊ लकड़ी भरी होना बताया। जिस पर पुलिस ने गाड़ी की तलाशी लेने पर लकड़ी के नीचे लोहे का बॉस बना हुआ पाया। जिसे खोलने पर अंदर विभिन्न ब्रांड के 150 कार्टन अंग्रेजी शराब व बियर होना पाया गया। पुलिस चालक मय शराब और गाड़ी को डिटेन कर थाना लाकर खड़ा करवाया गया। पुलिस ने आबकारी अधिनयम के मामला दर्ज कर चालक को गिरफ्तार किया गया। जब्त की गई शराब की बाजार कीमत करीब 6 लाख रुपए बताई जा रही है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!