चाइल्ड हुड कैंसर प्रोग्राम के जरिये बच्चों को कैंसर से सुरक्षित करेगा लायन्स क्लबःफ्रेबिशियो

उदयपुर। लायन्स क्लब अन्तर्राष्ट्रीय के अन्तर्राष्ट्रीय फेब्रिशियो ऑलीवीरा ने कहा कि लायन्स क्लब अगले दो वर्षो के दौरान वैश्विक स्तर पर सेवा के आठ नये कार्यक्रमों पर कार्य करेगा। जिसमें से एक चाइल्ड हुड कैंसर प्रोग्राम भी है। इस कार्यक्रम के जरिये बच्चों को कैंसर सुरक्षित किया जायेगा। भारत में मध्यप्रदेश के ग्वालियर एवं भोपाल में कैंसर सेंटर खोले जायेंगे जिनकी स्वीकृति मिल चुकी है।
वे आज होटल शिवनिवास पैलेस में प्रान्तपाल, पूर्व प्रान्तपाल एवं रिजन चेयरमैन की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि गत वर्ष लायन्स क्लब को 2500 करोड़ रूपयें का वैश्विक स्तर पर दान मिला था। जिनके जरिये सेवा कार्य किये जा रहे है। लायन्स क्लब अन्तर्राष्ट्रीय के पूर्व निदेशक वी.के.लाडिया के आग्रह पर राजस्थान में भी चाइल्ड हुड कैंसर सेन्टर खोला जायेगा ताकि बच्चों को कैंसर से सुरक्षित किया जा सकें। एक सेन्टर पर करीब सवा करोड़ रूपयें का खर्च आता है।
फेब्रिशियो ने कहा कि लायंस क्लब ने वैश्विक स्तर पर क्वेस्ट नाम शैक्षिक कार्यक्रम भी चला रखा है जिसके जरिये बच्चों में संस्कार निर्माण किया जा रहा है। लायंस क्लब ने निर्णय लिया है कि अगले दो वर्षो मे ंवैश्विक सतर पर 100 करोड़ लोगों तक विभिन्न प्रकार की सहायता पंहुचानें का प्रयास किया जायेगा जिसके लिये हर लायन्स प्रान्त में नये क्लबों का गठन किया जोयगा।
उन्होंने कहा कि अगले 3 वर्षो में लायन्स क्लब सदस्यों की संख्या 14 लाख से बढ़ाकर 15 लाख की जायेगी ताकि सेवा के माध्यम से अधिकाधिक लोगों तक पंहुचा जा सकंे। लायन्स क्लबों से महिलाओं को भी जोड़नें का प्रयास किया जायेगा जिससे लायन्स में उनकी भागीदारी को 27 प्रतिशत से बढ़़ाकर 50 प्रतिशत किया जा सकें।  उन्होंने कहा कि भारत व ब्राजील की मेहमान नवाजी एक समान है।
पूर्व लायन्स क्लब अन्तर्राष्ट्रीय निदेशक वी.के.लाडिया ने कहा कि अगले वर्ष उदयपुर मे ंलायन्स क्लब फाउण्डेशन के सहयोग से एक नेत्र चिकित्सालय खोलनें के लिये ग्रान्ट स्वीकृत करायी जायेगी। उन्होंने कहा कि लायन्स क्लब प्रान्त 3233ई-2 में नये 10 लायन्स क्लब खोले जायेंगे। इनके माध्यम से करीब 300 लोगों को लायन्स क्लब से जोड़़ा जायेगा। इस अवसर पर प्रान्तपाल श्यामसुन्दर मंत्री भी मौजूद थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!