उदयपुर के शिशवी में स्थापित होगी 151 फीट ऊंची पंचमुखी हनुमान प्रतिमा, शिलान्यास और भूमिपूजन संपन्न

उदयपुर। विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमाओं के लिए मेवाड़ में नया आयाम जुड़ने वाला है। नाथद्वारा में विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा विश्वास स्वरूपम के बाद अब उदयपुर जिले के शिशवी में विश्व की सबसे ऊंची पंचमुखी हनुमान की प्रतिमा का शिलान्यास एवं भूमि पूजन शनिवार को हुआ। महंत गिरधारी दास के सानिध्य में असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया, मेवाड़ के पूर्व राजघराने के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़, वल्लभनगर विधायक प्रीति शक्तावत ने शिलान्यास एवं भूमि पूजन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
इस अवसर पर महंत गिरधारीदास ने कहा कि यह बड़े ही सौभाग्य की बात है कि मेवाड़ में विश्व की सबसे ऊंची पंचमुखी बालाजी की प्रतिमा बनने जा रही है। सात बीघा क्षेत्र में बनने वाली प्रतिमा स्टील, क्रंक्रीट और फाइबर से बनेगी। जिसका निर्माण नामचीन कलाकार पदम श्री राम सुथार करने जा रहे हैं।
पंद्रह किलोमीटर से दिखेगी बालाजी की प्रतिमा
इस प्रतिमा के निर्माण में कितना खर्चा आएगा, इस बारे में अभी खुलासा नहीं किया गया है। हालांकि यह बताया है कि जनसहयोग से यह प्रतिमा बनाई जा रही है। शिशवी की ऊंची पहाड़ी पर बनाई जाने वाली यह प्रतिमा पंद्रह किलोमीटर दूर से ही दिखाई देने लगेगी।
चार धाम और 12 ज्योतिर्लिंग की स्थापना की जाएगी
बताया गया कि पंद्रह एकड़ में भूमि पर बालाजी की विशाल प्रतिमा के अलावा चार धाम तथा 12 ज्योतिर्लिंग की प्रतिकृति भी बनाई जाएगी। जहां भक्त एक ही जगह चार धाम तथा ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर सकेंगे।
राम सुथार ही प्रतिमा का निर्माण पंद्रह किलोमीटर दूर से दिाखेगी। पहाड़ नुमा स्थान नीचे सत्संग स्थल, चार धाम भी 22 ज्योर्तिलिंग की स्थापना होगी। दो साल में बनेगी । शनिवार को विशाल प्रतिमा काभव्य शिलान्यास हो रहा है।
विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा है नाथद्वारा में
उदयपुर से लगभग 40 किलोमीटर दूर विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा ‘स्टेच्यू ऑफ विलिव‘ मिराज समूह के मालिक मदन पालीवाल ने तैयार कराई है। जिसका उद्घाटन पिछले साल ख्यातनाम रामकथावाचक मोरारी बापू ने किया था। यह प्रतिमा 369 फीट ऊंची है।

 शिशवी के युवाओं की तरह अन्य संगठनों को सतानत धर्म के संरक्षण-संवर्धन के लिए आगे आना होगा : डॉ. लक्ष्यराज सिंह
हनुमानजी की 151 फीट की विशाल प्रतिमा मेवाड़ के लिए गौरव की बात
उदयपुर. शहर से 30 किमी दूर कुराबड़ मार्ग स्थित शिशवी गांव में सबसे ऊंची 151 फीट की बाबा हनुमान महाराज की विशाल प्रतिमा के निर्माण का कार्य अब जमीनी स्तर पर शुरू हो गया है। यह प्रतिमा पंचमुखी हनुमान की बैठी हुई मुद्रा में होगी। श्री 108 पंचमुखी बालाजी विकास समिति के तहत इसका शिलान्यास शनिवार को महंत मनोहर गिरधारी दास महात्यागी, मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़, वल्लभनगर विधायक प्रीति शक्तावत आदि के हाथों किया गया। इस अवसर पर डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने कहा कि मेवाड़ धर्म-संस्कृति के संरक्षण के लिए हमेशा तत्पर रहा है और आगे भी रहेगा। बाबा हनुमानजी महाराज की 151 फीट की विशाल प्रतिमा मेवाड़ के लिए गौरव की बात है और इसके लिए शिशवी की विकास समिति को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। सतानत धर्म के संरक्षण और संवर्धन के लिए अन्य संगठनों के युवाओं को भी आगे आकर इस तरह की पुनीत पहल करनी होगी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!