25 फरवरी को होगा आनंद ही आनंद का आयोजन
उदयपुर।अरावली फाउंडेशन और बिजनेस सर्कल इंडिया की ओर से आम जन एवं व्यापारियों के लिए लाइफस्टाइल मैनेजमेंट प्रोग्राम ‘आनंद ही आनंद’ का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 25 फरवरी 2025 को शाम 4 बजे से 6 बजे तक मधुश्री बैंक्वेट हॉल, अशोका पैलेस, 100 फीट रोड, शोभागपुरा में होगा। यह कार्यक्रम उन लोगों के लिए खास तौर पर रखा गया है, जो भागदौड़ भरी जिंदगी में सेहत और जीवनशैली को संतुलित रखने के उपाय जानना चाहते हैं। बिजनेस सर्कल इंडिया के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि कार्यक्रम में शहर के जाने-माने डॉ. आनंद गुप्ता मार्गदर्शन देंगे।
डॉ. आनंद गुप्ता बताएंगे कि कैसे तनाव, अनियमित दिनचर्या और काम के दबाव के बीच भी एक स्वस्थ और संतुलित जीवन जिया जा सकता है। इस दौरान वे लाइफस्टाइल मैनेजमेंट के प्रभावी तरीके साझा करेंगे, जिससे व्यापारी अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में बेहतर संतुलन बना सकें। वन टू आल के शरद एवं वरुण ने शहर के लोगो एवं व्यापारियों से आग्रह किया है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और कार्यक्रम में शामिल होकर अपने जीवनशैली को बेहतर बनाने के तरीके सीखें।