लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी करेगी रमज़ान में खाद्य सामग्री वितरीत

उदयपुर। लाईफ प्रोग्रेसिव सोसायटी उदयपुर ब्रांच और सहार चेरिटेबल फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में रमज़ान में तकरीबन 250 से 300 जरूरतमंदो को खाद्य सामग्री वितरण की जाएगी जिसकी पूरी तैयारी हो चुकी है।
अध्यक्ष डॉ.खलील अगवानी ने बताया कि सोसायटी की ओर से 60 वर्ष से अधिक आयु वाले बेवा ,विधुर, तलाक शुदा ,गंभीर बीमार,परित्यागता, किसी भी आयु वर्ग के विकलांग को यह सामग्री वितरीत की जायेगी। खाद्य सामग्री 15 अमद रोजे तक वितरततकी जायेगी।
सचिव फातिमा अगवानी ने बताया कि आगामी सर्व समाज और सर्व धर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन 20 जून 2025 को आयोजित किया जाएगा। पिछले सामूहिक विवाह सम्मेलन में जिन दम्पत्तियो की शादी हुई उन्हें इस सम्मेलन में दिए जाएंगे। 2 स्कूलों के जरूरतमंदो छात्र छात्राओं को स्टेशनरी,और जूते वितरण किए जाएंगे। भूतपूर्व प्रॉजेक्ट मैनेजर अमरीन बानो ने बताया कि सभी जरूरतमंदो के कूपन बनाए जा रहे हैं। सचिव ने बताया कि अप्रैल से रोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम सिलाई मेहंदी,कंप्यूटर, कोचिंग,ब्यूटी पार्लर के प्रशिक्षण शुरू किए जाएंेगे। सोसायटी की अजा आयोजित बैठक में हाजी अकील मोहम्मद मोइन्नुददिन कुरेशी साजिया,वसीम मोहम्मद(सहलाकार) ,साजिद कुरेशी मौजूद थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!