आओ बूथ चलें अभियान आज

बीएलओ बूथ पर मौजूद रह कर मतदाताओं को देंगे विविध जानकारियां
मतदाता पर्ची व मार्गदर्शिका का वितरण

उदयपुर, 13 अप्रैल। देश की सबसे बड़ी पंचायत लोकसभा के लिए हो रहे आम चुनावों में ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने तथा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आयोग के निर्देशानुसार रविवार को को आओ बूथ चलें अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) अपने बूथ पर उपलब्ध रहकर मतदाताओं को निर्वाचन संबंधी विविध जानकारियां देंगे। साथ ही मतदान मार्गदर्शिका तथा मतदाता पर्चियों का वितरण भी किया जाएगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम प्रशासन दीपेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान के निर्देशानुसार 14 अप्रैल एवं 21 अप्रैल को आओ बूथ चलें अभियान के अंतर्गत बीएलओ बूथ पर मौजूद रह कर मतदाता परिवारों को मतदाता पर्ची एवं मार्गदर्शिका का वितरण करेंगे। साथ ही मतदाताओं को वोटर लिस्ट में नाम व क्रमांक की जानकारी देने, वीएचए एप के माध्यम से मतदाता सूची में नाम देखने की प्रक्रिया समझाना, सी-विजिल एप के माध्यम से आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया, नो यॉर कंडिडेट एप की जानकारी, मतदान दिवस पर बूथ पर उपलब्ध छाया, पानी, बैठक व्यवस्था आदि की जानकारी आदि उपलब्ध कराएंगे।
प्रभारी अधिकारी स्वीप एवं जिला परिषद सीईओ कीर्ति राठौड़ ने बताया कि मतदाताओं की सहायता के लिये वोटर हेल्प डेस्क गठन की जानकारी, विशेष योग्यजन व वरिष्ठ नागरिकों की सहायता हेतु वॉलिंटियर की नियुक्ति की जानकारी, मतदान केन्द्र में रैम्प, व्हीलचेयर एवं परिवहन सुविधा की जानकारी दी जाएगी। मतदान केन्द्र पर सेल्फी लेकर सीईओ राजस्थान की साईट पर पोस्ट करने पर सर्टिफिकेट एवं बेस्ट सेल्फी को सम्मानित करने की जानकारी, मतदान के दिन प्रातः 7 बजे से 10 बजे तक मतदान करने वाले मतदाताओं से वृक्षारोपण करवाने की जानकारी दी जाएगी। नव मतदाताओं को, नव विवाहित वर-वधू द्वारा सेल्फी अपलोड करने, संयुक्त परिवार की तीन पीढ़ियों दादा-दादी, बेटा-बेटी, पोता-पोती द्वारा मतदान कर सेल्फी अपलोड करने तथा मतदान केन्द्रों पर स्थानीय शुभंकर के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश प्रदान किया जाएगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!