शिकार खाते दिखा तेंदुआ

उदयपुर, 20 जनवरी: जिले के गोगुंदा-बगडूंदा मार्ग पर रविवार रात में सड़क किनारे एक तेंदुआ अपना शिकार खाते दिखाई दिया। राहगीर कार चालक ने अपने मौबाइल कैमरे में उसे कैद किया।
उंडीथल की ओर कार से भतीजे के साथ उंडीथल जा रहे हुकमीचंद सुथार को सड़क किनारे एक तेंदुआ दिखाई दिया जो अपने शिकार को खा रहा था। इसका उसने अपने मोबाइल से वीडियो बना लिया। इस बीच कार की लाइट की रोशनी ऊपर गिरने पर तेंदुआ शिकार को छोड़कर जंगल की तरफ चला गया। वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद क्षेत्रीय ग्रामीणो ने प्रशासन और वन विभाग को सूचना देते हुए तेंदुए से बचाव के लिए पिजरा लगाने की मांग की। बता दें गोगुंदा क्षेत्र में डेढ़ दो माह पहले तक तेंदुए की काफी चहलकदमी रही और उनके हमले में नौ लोग अपनी जान गवां बैठे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!