उदयपुर। सिंधी सेंट्रल युवा सेवा समिति कानूनी मार्गदर्शन सेमिनार की तैयारी के लिए शक्ति नगर से झूलेलाल भवन में बैठक रखी गई।
सिंधी सेंट्रल के अध्यक्ष गिरीश राजानी ने बताया कि सिंधी सेंट्रल युवा सेवा समिति के तत्वावधान में एक विशेष कानूनी मार्गदर्शन सेमिनार का 8 दिसम्बर रविवार को शक्तिनगर स्थित झूलेलाल भवन प्रात 11 बजे आयोजन किया जा रहा है, जो समाज के विभिन्न वर्गों को आवश्यक कानूनी जानकारी और सुरक्षा उपायों के प्रति जागरूक करने का उद्देश्य रखता है।
सेमिनार के विषय: वसीयत एवं उत्तराधिकार संबंधी कानून, वृद्ध जन/माता-पिता, महिला एवं बच्चों से संबंधित कानून, साइबर क्राइम से सुरक्षा, मेडिकल बीमा संबंधी कानून महिला और बच्चों की सुरक्षा संबंधी कानून पर आदि पर वरिष्ट अधिवक्ता डॉ. सत्येन्द्र सिंह सांखला, मेडिकल कानून विशेषज्ञ डॉ.नेहा दमानी, डॉ. राजश्री चौधरी( एसोसिएट प्रोफेसर) विधि महाविद्यालय मोहनलाल विधि महाविद्यालय,उदयपुर और विशेषज्ञ और अनुभवी कानूनविद् उपस्थित रहेंगे, जो अपनी विशेषज्ञता के माध्यम से आमजन को कानूनी प्रावधानों और उनके अधिकारों के बारे में मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। यह कार्यक्रम न केवल जानकारीपूर्ण होगा, बल्कि प्रतिभागियों को अपने दैनिक जीवन में कानूनी समस्याओं का सामना करने के लिए सशक्त भी करेगा।
राजानी ने बताया कि समाज के सभी नागरिक, विशेष रूप से महिलाएं, वरिष्ठ नागरिक और युवा, इस अवसर का लाभ उठाने के लिए आमंत्रित हैं। यह एक सुनहरा अवसर है, जिसमें आमजन को कानूनी अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में जानकारी मिलेगी।
सेंट्रल के महासचिव भारत खत्री ने बताया कि सिंधी सेंट्रल युवा सेवा समिति का उद्देश्य:समिति का उद्देश्य समाज में कानूनी जागरूकता बढ़ाना और सभी वर्गों को अपने अधिकारों की जानकारी प्रदान करना है। इस आयोजन से समाज के हर वर्ग को सशक्त बनने का एक नया मंच मिलेगा।
बैठक में एडवोकेट कमल कृपलानी , कैलाश नेभनानी, एडवोकेट अमन अससानी, मुकेश खिलवानी, सुनील कालरा, जितेंद्र बॉस, गौरव हासीजा, संजय छाबडिया आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रुप रेखा तैयार की।