प्रभारियों के समक्ष विधायक प्रत्याशी के लिए नेताओं ने पेश की दावेदारी

शहर विधानसभा से राष्टÑीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ सहित दो दर्जन से ज्यादा ने पेश की दावेदारी
उदयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से विधानसभा चुनाव के लिए गठित चुनाव समिति के दिशा निर्देशानुसार उदयपुर जिले की विधानसभाओं से विधायक प्रत्याशी की दावेदारी के लिए बुधवार को ब्लॉक वार संपन्न हुई बैठकों में प्रभारियों के समक्ष नेताओं ने अपने समर्थकों के साथ दावेदारी प्रस्तुत की। जिले की विधानसभाओं में सबसे ज्यादा दावेदारी मावली से 15 व झाड़ोल से 14, सबसे कम उदयपुर ग्रामीण व गोगुंदा से 2-2 व वल्लभनगर व खेरवाड़ा से 3-3 नेताओं ने अपनी दावेदारी रखी। उदयपुर शहर विधानसभा के लिए कांग्रेस ए व बी ब्लॉक की हुई बैठक में राष्टÑीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ, राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त जगदीश राज श्रीमाली सहित दो दर्जन से ज्यादा नेताओं ने अपने समर्थकों के साथ दावेदारी रखी।
ब्लॉक-ए कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सोमेश्वर मीणा की अध्यक्षता में बैठक में शहर अध्यक्ष फतहसिंह राठौड़ व प्रदेश प्रभारी चांदमल जैन, सहप्रभारी असरार अहमद के सान्निध्य में शहर विधायक प्रत्याशी की दावेदारी के लिए आवेदन लिए गए। प्रभारी जैन ने मंडल अध्यक्षों को सात दिन में अपनी कार्यकारिणी बनाकर जिलाध्यक्ष को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। सह प्रभारी असरार अहमद ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जलकल्याणकारी योजनाए आमजन तक पहुंचाने की अपील की। शहर अध्यक्ष राठौड़ ने कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर काम के लिए जुट जाने का आह्वान किया। ब्लॉक ए अध्यक्ष सोमेश्वर मीणा ने सभी दावेदारों से कहा कि विधानसभा चुनाव में विधायक प्रत्याशी का टिकट किसी एक को मिलेगा। उन्होंने सभी को मिलकर प्रत्याशी को जीताने की अपील की। संचालन संगठन महामंत्री डॉ धर्मेन्द्र राजोरा ने किया जबकि धन्यवाद मोहसीन खान ने दिया। बैठक में वरिष्ठा नेता सुरेश श्रीमाली, उपाध्यक्ष शंकर मेनारिया, मंडल अध्यक्ष धर्मेश मालवीय, ऋतुराज मिश्रा, राजेश दया, भूपेंद्र शर्मा व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सदस्य शामिल हुए।
इसी तरह ब्लॉक-बी कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष अजयसिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिला प्रभारी चांदमल जैन, विधानसभा प्रभारी असरार अहमद, शहर अध्यक्ष फतहसिंह राठौड़ के सान्निध्य में शहर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी के लिए दावेदारों प्रो गौरव वल्लभ, पंकज शर्मा, गोपाल कृष्ण शर्मा, जगदीश राज श्रीमाली, दिनेश श्रीमाली, केके शर्मा, बाबूलाल जैन, दीपक सुखाड़िया, सीमा चोरड़िया, शिप्रा उपाध्याय, रविंद्रसिंह, अजय जैन, लोकेश चौधरी, मनीश श्रीमाली, देवेन्द्र कुमार माली, कुणाल प्रभाकर, बालू सालवी, श्रीमती गुणवन्ती जोशी, पंकज पोखरना व मदन पंडित द्वारा अपने समर्थकों के साथ दावेदारी प्रस्तुत की गई। बैठक में वरिष्ठ नेता राव कल्याणसिंह, हरीश शर्मा, पार्षद अरुण टांक ने उदयपुर शहर विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाने पर जोर दिया। ब्लॉक अध्यक्ष अजयसिंह ने बताया कि बैठक में सूर्यप्रकाश उपाध्याय, महेश धनावत, पीआर व्यास, राकेश खोखावत, कालू गुर्जर, मयंक खमेसरा अमित श्रीवास्तव, सलीम खान आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए। सभी दावेदारों ने प्रभारी के समक्ष टिकिट मिलने वाले के साथ रहकर तन-मन-धन से जीताने की शपथ ली।
खेरवाड़ा विधानसभा से दावेदारी
वर्तमान विधायक डॉ दयाराम परमार, बंशीलाल मीणा, कालूराम मीणा।
मावली विधानसभा से दावेदारी
पूर्व विधायक एवं मौजूदा मावली प्रधान पुष्कर डांगी, सुरेश सुथार, वर्तमान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र गोखरू, श्रम कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली, जीतसिंह चुंडावत, नरेंद्र चंडालिया, भंवरलाल गुर्जर, जिला परिषद सदस्य कामिनी गुर्जर, निरंजन चौधरी, गोवर्धन सिंह चौहान, गोपाल सिंह चौहान, मोहन जाट, लव कुमार पुरोहित, कमल डांगी व डॉ महेश त्रिपाठी।
सलूंबर विधानसभा से दावेदारी
पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा, पूर्व विधायक एवं वर्तमान सराड़ा प्रधान बसंती देवी मीणा, रेशमा मीणा, कन्हैया लाल मीणा, गौतम लाल मीणा, नगराज मीणा।
वल्लभनगर विधानसभा से दावेदारी
वर्तमान विधायक प्रीति शक्तावत, कुंदन सिंह कछेर, कुबेर सिंह चावड़ा।
उदयपुर ग्रामीण विधानसभा से दावेदारी
एआईसीसी सदस्य डॉ विवेक कटारा, शारदा रोत।
गोगुंदा विधानसभा से दावेदारी
पूर्व विधायक डॉ मांगीलाल गरासिया, सवाराम गमेती, शारदा रोत।
झाडोल विधानसभा से दावेदारी
हीरालाल दंरागी, शंभू लाल कसूता, विजय प्रकाश वडेरा, सदन कुमारी दंरागी, सुनील कुमार भजात, राधा देवी परमार, प्रकाश चंद्र डूंगरी, हेमंत कुमार गरासिया, पुष्कर लाल डामोर, नानालाल गरासिया, रूपलाल वाहिया, शांतिलाल खोखरिया, प्रकाश चंद्र वडेरा व रामसिंह गरासिया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!