शादी का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का सरगना गिरफ्तार

उदयपुर । जिले की खेरवाड़ा थाना पुलिस ने कुंवारे युवकों को शादी का झांसा देकर उनसे ठगी करने वाले गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है। आरोपी मोबाइल में लड़कियों की फोटो दिखाकर अन्य राज्य एवं जिलों के लड़कों को उनसे शादी कराने का झांसा देता था। उसके खिलाफ पूर्व में भी शादी का झांसा देकर ठगी के संबंध में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।
मिली जानकारी के अनुसार गुजरात के गांधीनगर जिले के औतमपुरा—देहगांव निवासी 29 वर्षीय निकुल भाई पुत्र अमृत भाई चौधरी ने रोबिया—खेरवाड़ा निवासी गोविन्द डामोर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि गोविन्द ने उससे शादी कराने के एवज में एक लाख रुपए की मांग की थी। हालांकि बाद में वह अस्सी हजार रुपए लेकर शादी कराने के लिए सहमत हो गया। एक जनवरी को उसे खेरवाडा आकर लड़की दिखाने को बोला। जब निकुल भाई अपने परिजनों के साथ कार लेकर खेरवाड़ा आया तो गोविन्द ने रिश्ता कराने से पहले अस्सी हजार रुपए ले लिए और उन्हें खेरवाड़ा बस स्टैण्ड पर इंतजार करने को कहा। दिन भर गोविन्द के नहीं आने तथा उसके मोबाइल बंद कर लापता होने पर उन्हें ठगी का अहसास हुआ। जिस पर वह थाने पहुंचे तथा मामला दर्ज कराया। थानाधिकारी दिलीप सिंह झाला ने बताय कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शादी का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह के सरगना रोबिया निवासी गोविन्द पुत्र वक्ता डामोर को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ ऋषभदेव थाने में भी इसी तरह के मामले दर्ज हैं। थानाधिकारी झाला ने लोगों से अपील की है कि वह किसी तरह झांसे में आकर पैसा नहीं दें।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!