– उदयपुर क्रिकेट प्रीमियर लीग में उत्साह चरम पर
उदयपुर। उदयपुर क्रिकेट प्रीमियर लीग के नवें दिन खेले गए पहले मैच में एलसी वॉरियर्स ने लेक टाइटंस को चार विकेट से हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लेक टाइटंस की टीम एलसी वॉरियर्स की शानदार गेंदबाजी के सामने मात्र 106 रन ही बना पाई। एलसी वॉरियर्स की तरफ से मनीष धनखड़ ने दो विकेट लिये । जवाब में एलसी वॉरियर्स की टीम ने मनीष धनकड़ की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत लक्ष्य को हासिल कर लिया। धनकड़ ने 13 गेंदों में 29 रन बनाए और उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
आयोजक अनिरुद्ध सांखला ने बताया कि वंडर सीमेंट प्रजेंट्स यूपीएल के रात्रि कालीन मैच में हल्दीघाटी योद्धाज़ ने महाराणा किंग्स को 9 विकेट से हराया । टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी महाराणा किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट होकर 143 रन बनाए। हल्दीघाटी योद्धा की तरफ से डॉ नितिन मेनारिया और सम्रादित्य सिंह ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी हल्दीघाटी योद्धा ने रोहित राठौर की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत एक विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। रोहित राठौर ने 41 गेंदों में 71 रन बनाया। मुख्य अतिथि बीसीसीआई लेवल अंपायर राकेश जैन ने मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया।