बीएन के विधि छात्रों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजन को किया जागरूक

राष्ट्रीय लोक अदालत 9 को
उदयपुर 22 फरवरी। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष श्री चंचल मिश्रा के निर्देशन में 09 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव कुलदीप शर्मा ने बताया कि आगामी 09 मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक राजीनामा योग्य प्रकरणों के निस्तारण हेतु आवश्यक निर्देश दिए। वीडियो कांफ्रेंस एवं अन्य माध्यमों से अधिकाधिक प्रकरणों को राष्ट्रीय लोक अदालत में रखने एवं निस्तारित करने के निर्देश प्रदान किये जा रहे है। भूपाल नोबल विधि महा विद्यालय के विधि छात्रों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजन को किया जागरूक किया गया। शर्मा ने बताया कि यदि पक्षकार प्रकरण को राष्ट्रीय लोक अदालत में रखवाना चाहते है तो जिस न्यायालय में प्रकरण विचाराधीन है उस न्यायालय में जाकर पीठासीन अधिकारी से निवेदन कर सकते है।

तितरडी़ में खुला सरस पार्लर
उदयपुर 22 फरवरी। राजस्थान सरकार की 100 दिन की कार्ययोजना के अंतर्गत तितरड़ी में नए सरस मिल्क पार्लर की स्थापना की गई। उदयपुर दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष डालचंद डांगी ने गुरुवार को अंबामाता घाटी, तितरडी में नए सरस पार्लर का विधिवत उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए अध्यक्ष श्री डांगी ने कहा कि उपभोक्ताओं की मांग पर नया सरस पार्लर स्थापित किया गया है। इससे क्षेत्रवासियों को सरस के पौष्टिक एवं ताजा दूध एवं दुग्ध पदार्थ यथा, दूध, दही, छाछ, लस्सी, श्रीखंड, पनीर, घी, फ्लेवर्ड मिल्क, गुलाब जामुन, रसगुल्ले एवं आइसक्रीम इत्यादि हर समय उपलब्ध होगें।
दुग्ध संघ के प्रबंध संचालक विपिन शर्मा ने कहा कि दुग्ध संघ का मुख्य उद्देश्य दुग्ध उत्पादकों से उचित दर पर दूध क्रय कर उपभोक्ताओं को उत्तम गुणवत्ता का दूध एवं दुग्ध उत्पाद वाजिब दरों पर उपलब्ध कराना है। उन्होंने उपभोक्ताओं से सरस के पौष्टिक एवं ताजा दूध एवं दुग्ध पदार्थ ही उपयोग मे लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम में दुग्ध संघ के विपणन अधिकारी सिद्धार्थ गोयल, विजय कुमार व्यास, विपणन टीम एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक एवं काफी संख्या मे स्थानीय निवासी उपस्थित थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!