उदयपुर। मेवाड़ उदयपुर के प्रसिद्ध लघु शिल्पकार चंद्र प्रकाश चित्तौड़ा द्वारा संस्कृत दिवस के प्रसंग पर लघु कृति का सृजन किया गया । जिसका विमोचन कला महाविद्यालय अधिष्ठाता प्रो. हेमंत द्विवेदी, संस्कृत विभाग अध्यक्ष प्रो.नीरज शर्मा , दर्शन विभाग अध्यक्ष प्रो. सुधा चौधरी प्राकृत विभाग अध्यक्ष डॉ. ज्योति बाबू जैन के कर कमलों द्वारा किया गया।
लोकजन सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया कि इस कृति में भाषा की महत्ता से संबंधित प्रमुख बिन्दु प्रस्तुत है व महत्वपूर्ण प्रसंगों पर यह महनीय कार्य करने वाले चंद्र प्रकाश चित्तौड़ा को सभी ने हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की।