प्रतापगढ़, 8 नवम्बर। समाज में महिलाओं एवं बालिकाओं की स्थिति, लैंगिक समानता एवं महिला अपराधों को रोकने में सामाजिक भागीदारी को प्रकाशित करने के उद्देश्य से महिला अधिकारिता विभाग प्रतापगढ़ द्वारा बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत निबंध, कविता, पोस्टर एवं नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हैं। सहायक निदेशक महिला अधिकारिता नेहा माथुर ने बताया कि प्रतियोगिता हेतु प्रविष्टियां जमा करवाने की अंतिम तिथि पूर्व में 15 नवंबर थी जिसे अब 18 नवंबर कर दिया गया है। प्रतियोगिता में 12 से 21 वर्ष तक के बालक एवं बालिकाएं भाग ले सकते हैं। पोस्टर चित्रण प्रतियोगिता का विषय बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, कविता प्रतियोगिता का विषय बालिका शिक्षा एवं स्वास्थ्य, बालिकाओं/महिलाओं सशक्तिकरण संबंधी नारे एवं सुरक्षित बेटी समाज की जिम्मेदारी, लैंगिक समानता प्रकृति की पुकार, साईबर अपराध आज की चुनौति, इन तीन विषयों में से एक पर निबंध लिखे जाने है। सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम तीन स्थान पर रहने वाले विजताओं को क्रमशः 5000, 2000 एवं 1000 रूपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगी अपनी प्रविष्ठियां कार्यालय सहायक निदेशक महिला अधिकारिता विभाग बगवास रोड़ प्रतापगढ़ में 18 नवम्बर को शाम 5 बजे तक जमा करवा सकते है।
प्रतापगढ़: निबंध, पोस्टर, कविता एवं नारा लेखन प्रतियोगिता की अंतिम तिथि 18 नवम्बर तक बढ़ाई
