अल्पसंख्यक वर्ग के लिये ओ.टी.एस. योजना की अंतिम तिथि 31 मार्च

भीलवाड़ा, 29 मार्च। राजस्थान अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड, जयपुर द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के लिये एक मुश्त समाधान योजना 2022-23 की अंतिम तिथि 31 मार्च 2023 है। इसके तहत शिक्षा एवं व्यवसायिक ऋणियों को मूल व ब्याज राशि 31 मार्च 2023 तक जमा कराने पर दण्डनीय ब्याज की नियमानुसार शत प्रतिशत छूट प्रदान की जा रही है।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री आजाद खान पठान ने बताया कि अल्पसंख्यक समुदाय के लिये एक मुश्त समाधान योजना की अंतिम तिथि के दृष्टिगत एकमुश्त समाधान योजना 2022-23 का अधिकतम लाभ लेने के लिए 30 मार्च को जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय  (कलेक्ट्रेट परिसर) में संचालित रहेगा तथा अधिक जानकारी के लिये  कार्यालय दुरभाष नंबर 01482-232086 पर सम्पर्क कर सकते है।

भारतीय वायुसेना में अग्निवीर वायु भर्ती पंजीकरण के लिए अंतिम तिथि 31 मार्च

भीलवाड़ा, 29 मार्च। भारतीय वायुसेना मे अग्निपथ स्कीम के अन्तर्गत अग्निवीर वायु भर्ती 02/2023 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 17 मार्च से शुरू हो चुका है।

विंग कमांडर श्री अभिषेक सिंह ने बताया कि इच्छुक अविवाहित पुरूष एवं महिला उम्मीदवार भर्ती से संबंधित सभी नियमों की विस्तृत जानकारी भारतीय वायुसेना की आधिकारिक वेबसाईट ीजजचेरूध्ध्ंहदपचंजीअंलनण्बकंबण्पद से प्राप्त कर सकते है। उम्मीदवार अग्निवीर वायु की भर्ती के लिए 31 मार्च 2023 शाम 05 बजे तक ीजजचेरूध्ध्ंहदपचंजीअंलनण्बकंबण्पद पर लॉग इन कर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है ।

26 दिसम्बर 2002 से 26 जून 2006 (दोनो दिनांक सहित) के बीच जन्मे अविवाहित पुरुष एवं महिला उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्र होगें। 12वीं कक्षा या इसके समकक्ष परीक्षा विज्ञान संकाय में गणित, भौतिक और अंग्रेजी विषय के साथ एवं कला तथा वाणिज्य संकाय में किसी भी विषय के साथ 50 फीसदी अंको के साथ अंग्रेजी विषय में भी 50 फीसदी अंक होना अनिवार्य है या 03 वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा धारक या 02 वर्षीय वोकेशनल कोर्स पास उम्मीदवार आवेदन के पात्र है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!