खाद्य सुरक्षा सूची से स्वैच्छिक नाम हटवाने की अंतिम तिथि 31 जनवरी

अंतिम तिथि के बाद निष्कासन श्रेणी में शामिल लोगों के खिलाफ होगी कार्रवाई
उदयपुर, 22 जनवरी। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अभियान के तहत पात्र लोगों को लाभान्वित करने तथा अपात्र लोगों को सूची से हटाने के उद्देश्य से राज्य सरकार की ओर से गिव-अप अभियान चलाया जा रहा है। इसमें निष्कासन श्रेणी में शामिल लोगों को स्वैच्छिक रूप से सूची में नाम हटवाने के लिए 31 जनवरी 2025 तक का समय दिया गया है।
जिला रसद अधिकारी मनीष भटनागर ने बताया कि खाद्य मंत्री सुमित गोदारा के निर्देशानुसार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत गिव-अप अभियान में खाद्य सुरक्षा प्रदान करने के संबंध में निर्धारित मापदण्ड अधिसूचना दिनांक 27.09.2018 के अन्तर्गत निष्कासन श्रेणी तय की गई है। इसमें वह परिवार जिसमें कोई आयकर दाता हो, वह परिवार जिसका कोई सदस्य सरकारी/अर्द्व सरकारी /स्वायत्तशासी संस्थाओं में कर्मचारी/अधिकारी हो, परिवार की वार्षिक आय एक लाख से अधिक हो, परिवार में किसी सदस्य के पास चार पहिया वाहन हो (ट्रेक्टर आदि जीविकोपार्जन में प्रयुक्त वाहन को छोड़कर) को शामिल किया गया है। निष्कासन श्रेणी के अन्तर्गत सम्मिलित उपभोक्ता अपना नाम स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा सूची से अनिवार्य रूप से 31 जनवरी 2025 तक हटवा लेवें। उक्त तिथि के बाद उक्त श्रेणियों के अपात्र परिवार के चिन्हीकरण के लिए सर्वे करवाया जाएगा तथा अपात्र पाए जाने पर परिवारों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

शहर के विभिन्न खेल मैदानो पर होगी 19 वर्ष स्कूली छात्रा की राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता
तैयारियों में जुटी विभिन्न समितियां

उदयपुर 22 जनवरी। जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों के निर्देशन में राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल सुंदरवास उदयपुर के तत्वावधान में आगामी 29 जनवरी से 3 फरवरी तक उदयपुर में पहली बार स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) की 19 वर्ष छात्रा वर्ग की 68 वी राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। आयोजन सचिव महात्मा गांधी स्कूल सुंदरवास के प्रधानाचार्य आशुतोष तुली ने बताया कि इसके लिए जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग की अपील पर शहर की प्रसिद्ध संस्थाओं द्वारा आयोजन में सहयोग के तौर पर कुल छः क्रिकेट खेल मैदान उपलब्ध करवा गए हैं। वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक विजय सिंह रावत ने बताया कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए शहर के गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल खेल मैदान, राजस्थान कृषि महाविद्यालय खेल मैदान, उत्तर पश्चिम रेलवे खेल मैदान, भूपाल नोवेल्स महाविद्यालय खेल मैदान, एमबी कॉलेज खेल मैदान ए व खेल मैदान बी पर यह प्रतियोगिता होगी। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक लोकेश भारती ने बताया कि अलग-अलग कार्यों के लिए गठित समितियां अपने-अपने कार्य को आपस में समन्वय करते हुए अंतिम रूप देने में जुटी है। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मुरलीधर चौबीसा ने बताया कि देश के विभिन्न राज्यों से आने वाली छात्रा क्रिकेटरों के लिए आवास की उत्तम व्यवस्था की जा रही है। संयोजक संजय वडाला समिति व मीडिया प्रभारी गोपाल मेहता मेनारिया ने बताया कि सफल आयोजन के लिए विभिन्न भामाशाहों व संस्थाओं से संपर्क कर आर्थिक एवं अन्य प्रकार का सहयोग लेने के प्रयास किया जा रहे हैं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!