राजसमंद: मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए अंतिम अवसर

राजसमंद। शैक्षणिक सत्र 2016-17 से 2022-23 तक विभिन्न मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनाओं के अंतर्गत, जैसे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग (केवल सत्र 2022-23), आर्थिक पिछड़ा वर्ग, एवं मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति में प्राप्त ऑनलाइन आवेदन पत्रों में आंशिक कमियों, आक्षेप, या रेड फ्लैग के कारण विभाग द्वारा आक्षेपित किया गया था। कई अवसर दिए जाने के बावजूद कुछ छात्रों और शिक्षण संस्थानों द्वारा आक्षेप को पूरा कर आवेदन को ऑनलाइन फॉरवर्ड नहीं किया गया है। इस कारण स्वीकृति एवं भुगतान प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही है।छात्रों को आक्षेप पूर्ति कर शिक्षण संस्थान को ऑनलाइन फॉरवर्ड करने की अंतिम तिथि 22 नवम्बर 2024 है। शिक्षण संस्थानों द्वारा पात्र आवेदनों को स्वीकृतकर्ता अधिकारी तक ऑनलाइन फॉरवर्ड करने की अंतिम तिथि 29 नवम्बर 2024 है। स्वीकृत अधिकारियों द्वारा समस्त पात्र आवेदनों का स्वीकृति एवं भुगतान करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 है। शैक्षणिक सत्र 2021-22 एवं 2022-23 के रेड फ्लैग वाले आवेदनों के लिए दस्तावेज प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2024 है। इन तिथियों के पश्चात लंबित आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!