उदयपुर, 8 अप्रेल। मानव कल्याण फाउंडेशन एवं लेमे प्लास्टिक ने संयुक्त रूप से महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय पहाड़ा में लेपटॉप, कम्प्यूटर, प्रिंटर एवं अन्य डिजिटल सामग्री भेंट की।
फाउंडेशन के ट्रस्टी वर्धमान दुग्गड़ ने बताया कि विद्यार्थियों को उन्नत शैक्षिक सुविधा उपलब्ध कराने के उद्धेश्य से फाउंडेशन द्वारा एक लैपटाप, एक डेस्कटॉप कप्यूटर सेट, यूपीएस, प्रिंटर, प्रोजेक्टर, स्क्रीन आदि सामग्री भेंट की गई, जिससे छात्रों के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में सहयोगी बन सके। इस अवसर पर फाउंडेशन की रेखा दुग्गड़, विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. सीमा आमेटा सहित विद्यालय के अध्यापक, कर्मचारी व छात्र-छात्राएँ मौजूद थे।