उदयपुर, 29 जनवरी : जिले की खेरवाड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अज्ञात चोरों ने एक ऑफिस का ताला तोड़कर नकदी और जरूरी सामान चोरी कर लिया। पुलिस के अनुसार पन्नालाल निवासी महुवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका निजी ऑफिस बैंक ऑफ बड़ौदा खेरवाड़ा के पास स्थित है। 27 जनवरी की रात अज्ञात बदमाशों ने ऑफिस के पीछे लोहे के दरवाजे को गैस कटर से काटकर प्रवेश किया और लैपटॉप, माइंस के दस्तावेज, तीन गाड़ियों की चाबियां और 20-20 रुपए के दो बंडल चोरी कर ले गए। 28 जनवरी सुबह 9 बजे जब उसने ऑफिस खोला, तो चोरी का पता चला। खेरवाड़ा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मेडिकल शॉप में चोरी
जिले के गोगुंंदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अज्ञात चोरों ने एक मेडिकल शॉप का ताला तोड़कर नकदी और सामान चोरी कर लिया। पुलिस के अनुसार बाप्पादित्या देबनाथ निवासी गोगुंदा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 17 दिसंबर की रात उसकी मेडिकल शॉप में अज्ञात चोरों ने घुसकर एलईडी और अन्य चीजें चुरा लीं। साथ ही बदमाश दुकान से तीन सीसीटीवी कैमरे, डीवीआर, जियो वाई-फाई और दो गल्लों में रखी नकदी भी चुरा ले गए। गोगुंदा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।