सिक्योरिटी के नाम पर हड़पी करोड़ों की जमीन

उदयपुर, 17 जनवरी : जिले के गोगुंदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत उधार लिए गए करोड़ों रुपए पर भारी ब्याज चुकाने के बावजूद सिक्योरिटी के रूप में रखी गई जमीन वापस न देने और उसे खुर्द-बुर्द करने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार गोगुंदा निवासी उदयलाल गायरी ने जोगेंद्र सिंह, जगप्रेमी बडोला और अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उदयलाल ने पुलिस को बताया कि वह संपत्ति और हार्डवेयर व्यवसाय करता है। 2018 से जोगेंद्र सिंह से उसका लेन-देन चल रहा था, जिसमें सिक्योरिटी के रूप में जमीन गिरवी रखी गई थी। उसका आरोप है कि जोगेंद्र सिंह ने 2021 में महेंद्र कुमार नलवाया के माध्यम से 50 लाख रुपए के बदले उसकी करोड़ों की जमीन की रजिस्ट्री करवा ली। बाद में 6 करोड़ रुपए के लिए जगप्रेमी बडोला को जमीन गिरवी रखवाई गई। उदयलाल का कहना है कि उसने ब्याज समेत 1.50 करोड़ रुपए चुका दिए, फिर भी आरोपी जमीन वापस नहीं कर रहे और धमका रहे हैं। 8 दिसंबर 2023 को जोगेंद्र सिंह ने कथित रूप से मिलीभगत कर जमीन की अन्य लोगों के नाम रजिस्ट्री करवा दी। आरोपियों ने पीड़ित के खाली चेक और स्टांप पर हस्ताक्षर भी करवा लिए हैं। पुलिस ने उदयलाल की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!