उदयपुर, 25 नवंबर : जिले के फतहनगर थाना क्षेत्र में जमीन के सौदे में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। प्रार्थी भगवानदीन पुत्र किशना निवासी फतहनगर ने चतरभुज पुत्र ऊंकार निवासी बासलिया के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।
पुलिस के अनुसार आरोपी ने जमीन बेचने के नाम पर लिखापढ़ी कर प्रार्थी से राशि प्राप्त की, लेकिन न तो जमीन की रजिस्ट्री करवाई और न ही शेष राशि लौटाई। आर्थिक धोखाधड़ी के इस मामले में पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 420 और 406 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। मामले में अन्य कानूनी पहलुओं पर भी विचार किया जा रहा है। स्थानीय निवासियों से पुलिस ने अपील की है कि इस तरह की धोखाधड़ी से सतर्क रहें।
युवती का व्यपहरण, मामला दर्ज
उदयपुर, 25 नवंबर : जिले के सायरा थाना क्षेत्र के जोरमा गांव में एक युवती के व्यपहरण का मामला सामने आया है। युवती के परिजनों ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उनकी पुत्री का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया है।
मामले में परिजनों ने पंनकी बाई पुत्री देवाराम निवासी तलावाला खेत सायरा को दोषी मानते हुए उसके विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करवाई है परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकार बताते है कि जहां अपहरण के मामले में छल-कपट या बल प्रयोग किया जाता है तो वहीं व्यपहरण में बल प्रयोग आवश्यक नहीं। व्यक्ति लालच देकर या प्रेरित करके उसे अपने साथ ले जाने के लिए तैयार करता है। व्यपहरित व्यक्ति को अभिभावक की देख रेख से परे ले जाया जाता है।