उदयपुर, 25 अगस्त : जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत भू माफियाओं ने एक बुजुर्ग दंपति की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया। पुलिस के अनुसार कृष्णा शर्मा पत्नी धनपत राय शर्मा निवासी बड़ी ग्रेटर कैलाश बड़गांव ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि गांव लियों का गुड़ा पटवार क्षेत्र में उनकी 5946 वर्ग फीट भूमि है। जिस पर अज्ञात भू माफियाओं में कब्जा कर लिया है। आरोपियों ने उनके 20 वर्ष पुराने प्लॉट की बाउंड्री वॉल को तोड़कर खुद की अस्थाई बाउंड्री वॉल बना दी और उसमें दरवाजा भी लगा दिया। बुजुर्ग दम्पत्ति की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
चोरों ने लगाई घर में सेंध, मामला दर्ज-शहर के सवीना थाना क्षेत्र के अंतर्गत अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस के अनुसार फारूख अमीन पुत्र अब्दुल लतीफ निवासी वकील कॉलोनी सैक्टर—11 सवीना के घर में 9 अगस्त की रात को अज्ञात बदमाशों ने घुसकर चोरी कर ली। बदमाश घर से हजारों रुपय का सामान चुरा कर चंपत हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
नाबालिग लापता, रिपोर्ट दर्ज-जिले के कानोड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक नाबालिग के गुम होने की सूचना प्राप्त हुई है। पुलिस के अनुसार 16 वर्षीया किशोरी घर से बिना बताए कहीं चली गई। आसपास पता करने पर उसका कहीं कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने नाबालिग के नाना की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लापता बालिका की तलाश शुरू कर दी है।