इसी महीने आवागमन के लिए खुल जाएगा लेकसिटी मॉल से सुभाष नगर मार्ग

-सुभाष शर्मा
उदयपुर, 04 मार्च। लेकसिटी मॉल से सुभाष नगर मार्ग पर इसी महीने के अंत में लोगों के आवागमन के लिए खुल जाएगा। सोमवार को उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन ने इस सड़क का निरीक्षण कर बकाया काम को देखा।
लेकसिटी मॉल से सुभाष नगर को जोड़ने के लिए साठ फीट चौड़ी सड़क का काम जारी है। शहर विधायक ने सोमवार को यूडीए के अतिरिक्त मुख्य अभियंता संजीव शर्मा एवं अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर इस सड़क निर्माण का कार्य पूरा होने को लेकर जानकारी ली। बताया गया कि इस मार्ग के बीच सड़क की चौड़ाई ज्यादा होने पर एक ओर पार्क का निर्माण किया जाना भी प्रस्तावित है, जो सड़क और आयड़ नदी के बीच होगा। बताया गया कि इस रोड के निर्माण पूरा होने के बाद दुर्गा नर्सरी रोड पर यातायात का दबाव कम हो जाएगा और यहां होने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी। इसके अलावा विधायक ने हिरण मगरी तीन स्थित नेहरू हॉस्टल से डोरे नगर जाने वाली प्रस्तावित सड़क के बारे में जानकारी ली। बताया गया कि नेहरू हॉस्टल ने यूडीए की जमीन पर अतिक्रमण कर रखा है। उसे मुक्त करवाकर प्रस्तावित सड़क का निर्माण शुरू कराया जाएगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!