उदयपुर। लघु उद्योग भारती ने रीको के महाप्रबन्धक द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों के अनसुार अपने सदस्यों की इकाईयों में कार्यरत कामगारों को आगामी 26 अप्रेल को शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु जागरूक करने का आग्रह किया। जिस पर सभी सदस्यों ने अपनी सहमति प्रदान की।
लघु उद्योग भारती मादड़ी के अध्यक्ष हेमन्त जैन ने बताया कि आज आयोजित बैठक में सभी सदस्यों ने अपने यहंा कार्यरत कामगारों को शत-प्रतिशत मतदान करानें का निश्चय किया। बैठक मे रीको के महाप्रबन्धक सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
लघु उद्योग भारती ने किया कामगारों को किया शत-प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित
