उदयपुर 11 नवंबर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट उदयपुर के तत्वावधान में जिले के लैब विद्यालयों के प्राथमिक शिक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शैक्षिक नवाचारों को आत्मसात करते हुए संपन्न हुआ।
डाइट प्रधानाचार्य चंद्रशेखर जोशी के अनुसार संस्थान के टैगोर हॉल में संस्थान के योजना एवं प्रबंधन प्रभाग द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण के प्रारंभ में प्रभागाध्यक्ष डॉ. मृदुला तिवारी द्वारा लैब विद्यालयो की अवधारणा का परिचय देते हुए संभागियों को एन ई पी 2020 के संदर्भ में इस प्रशिक्षण की उपादेयता से अवगत करवाया ।
इस अवसर पर लैब विद्यालयों के शिक्षको से अपने-अपने विद्यालयों से संबंधित नवाचारों पर खुली चर्चा भी आयोजित की गई जिसमें राउप्रावि लियो का गुड़ा की अनुपमा गौतम, रेबारियो की ढाणी की भावना चारण व आशुल पाटीदार ,नयागुड़ा के हरीश कुमार भट्ट,तथा बामनिया खेत कीअंकिता पड़वाल ने भाग लेकर एबीएल किट, स्मार्ट बोर्ड,यू ट्यूब कंटेंट,प्रार्थना सभा तथा टी एल एम सामग्री के सहारे विद्यालयों में हो रहे विभिन्न नवाचारों से अन्य संभागियों से जानकारी सांझा की।
इस अवसर प्रभाग के प्रभारी अधिकारी त्रिभुवन चौबीसा ने भी विचार व्यक्त करते हुए शिक्षकों से नवाचारों को आत्मसात करते हुए विद्यालयों में प्राथमिक स्तर पर विद्यार्थियो में शुद्ध उच्चारण हेतु प्रयास किए जाने पर बल दिया।
इस प्रशिक्षण में राज्य स्तरीय रिसोर्स पर्सन विजयलक्ष्मी पोरवाल, बीना वैष्णव तथा उमंग पंड्या द्वारा एफएलएन, राष्ट्रीय शिक्षा नीति, राज्य पाठ्यचर्या की रूपरेखा , सीसीई, जीवन कौशल, सतत विकासात्मक लक्ष्य, निपुण भारत मिशन, पठन कौशल , एबीएल किट, शिक्षण योजना, ई – कंटेंट, जादुई पिटारा, वर्कबुक ,संदर्भ पुस्तिका, स्कूल रेडीनेस प्रोग्राम, पीएससी किट के साथ ही आयुष्मान भारत कार्यक्रम आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।
इस बीच संस्थान के सेवारत प्रभाग द्वारा प्रभागाध्यक्ष गायत्री जोशी के निर्देशन में “विद्यार्थियों के समग्र विकास में खेलों के योगदान के अध्ययन” विषय पर राज्य स्तरीय 6 दिवसीय दत्त विश्लेषण एवं प्रतिवेदन लेखन की प्रथम कार्यशाला का आज शुभारंभ हुआ। इस कार्यशाला में लीडर डाइट उदयपुर के साथ सहयोगी डाइटस पाली, भीलवाड़ा एवं नागौर से कुल 20 शोध विशेषज्ञ राज्य के 20 जिलों से संकलित दत्तों का विश्लेषण कर व्याख्या करेंगे साथ ही प्रतिवेदन लेखन का कार्य भी करेंगे। कार्यशाला का समापन 16 नवंबर को होगा।यह जानकारी प्रभारी अधिकारी अमृता जोशी ने दी।