कुलदीप शर्मा ने किया मावली उपकारागृह का निरीक्षण

कारागार में मिले क्षमता से अधिक कैदी
उदयपुर, 6 नवंबर : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर के सचिव एवं एडीजे कुलदीप शर्मा एडीजे बुधवार को मावली ​के उपकारागृह का साप्ताहिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता, चिकित्सा, भोजन, नाश्ते, मुलाकात, स्वास्थ्य, एसटीडी इत्यादि की जानकारी ली गई। शर्मा ने बताया कि उपकारागृह मावली की क्षमता 27 बंदीजन है,किंतु उसमें 45 बंदीजन को रखा गया है, जो कि मानवाधिकारों का हनन है। कारागृह में क्षमता से अधिक बंदीजन रखने की सूचना के संबंध में राजस्थान के कारागार महानिरीक्षक को भी जयपुर पत्र लिखकर सूचित किया जाएगा। इस दौरान शर्मा ने समिधा संस्थान द्वारा मावली में संचालित अनुदानित बालक गृह का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निराश्रित बालकों को बाल विवाह रोको अभियान, पॉक्सो कानून, गुड टच बैड टच, नालसा मोबाइल हैल्पलाइन 15100 के बारे जानकारी दी गई।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!