क्षत्रिय रावत वारी समाज : द्वितीय राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन

उदयपुर। क्षत्रिय रावत वारी समाज की ओर से तीन दिवसीय द्वितीय राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता देवाली स्थित विद्याभवन ग्राउंड पर हुई। इसमें उदयपुर, बीकानेर, राजसमंद, किशनगढ़, जोधपुर की कुल 8 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच बीकानेर की श्रीभैरूनाथ क्लब एवं उदयपुर की श्रीराम क्लब के मध्य हुआ। इसमें श्रीराम क्लब ने पहले बल्लेबाजी कर सम्मानजनक स्कोर बनाया। द्वितीय पारी में बीकानेर की टीम श्रीभैरूनाथ क्लब ने मैच में लगातार चौके, छक्के लगाकर फाइनल मैच जीता और आरवीपीएल ट्रॉफी अपने नाम की। विजेता टीम श्रीभैरूनाथ क्लब बीकानेर के कप्तान रोहित रावत व टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी और 21000/- रुपए नकद पुरस्कार से सम्मानित किया। उपविजेता उदयपुर की श्रीराम क्लब के कप्तान अनिल वारी व टीम को ट्रॉफी से सम्मानित कर खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच देखने समाज के युवावर्ग और महिलाएं भी शामिल हुई। यह जानकारी आयोजनकर्ता अनिल वारी ने दी। “

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!