जानिए, ऐसा क्या हुआ कि चार बच्चों की मां ने प्रेमी दो बच्चों के पिता के साथ फंदे पर लटककर दे दी जान

-सुभाष शर्मा 

प्रेमी भी दो बच्चों का पिता, मरने से पहले बनाया था वीडियो

उदयपुर। राजस्थान के बाड़मेर जिले में चार बच्चों की एक मां ने अपने प्रेमी दो बच्चों के पिता के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले दोनों ने शराब पार्टी की और मोबाइल पर अपने फोटो और वीडियो भी बनाए। बताए गया कि दोनों के बीच पिछले दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। सनसनीखेज इस घटना को लेकर बाड़मेर ग्रामीण थाने में मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने दोनों के शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना बाड़मेर ग्रामीण थाने के सांगेसरी (आटी) गांव की है। सांगेसरी गांव के अनोपाराम के बेटे के माधाराम का उसकी पत्नी से मंगलवार शाम झगड़ा हो गया था। जिसके बाद वह बच्चों को लेकर ससुराल चली गई थी। इधर, बूठ जेतमाल निवासी भोपाराम की पत्नी मगीदेवी भी दो दिन पहले अचानक ससुराल छोड़कर चली गई थी। भोपाराम ने उसके लापता होने की शिकायत बाछडाउ चौकी में की थी। पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। इस बीच एक युगल के फांसी लगाकर आत्महत्या करने का पता चला तो महिला की पहचान मगी देवी के रूप में हुई। जांच में पता चला कि वह मगी देवी अपने प्रेमी माधाराम के घर आ गई थी। बुधवार राम माधाराम का भांजा तेजाराम अपने मामा के लड़के के साथ उसके घर आए थे। घर पर लाइट जलती देखी लेकिन दरवाजा खटखटाने के बाद भी किसी ने किवाड़ नहीं खोले। अंदर कमरे में झांककर देखा तो दोनों के शव फांसी के फंदे पर लटके दिखाई दिए। उन के जरिए आसपास के लोगों और पुलिस को इसका पता चला। उन्होंने पुलिस को बताया कि ग्रामीण यह बात कर रहे थे कि उनका मामा किसी लड़की के साथ भाग गया, जिस पर वह इसकी जानकारी के लिए मामा के घर गया था। बाहर बाइक खड़ी देखी तो लगा कि घर पर ही होगा।
दो सालों से था प्रेम-प्रसंग, दोनों के परिजन जानते थे
हैड कांस्टेबल धन्नाराम ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला कि माधाराम और मगीदेवी के बीच पिछले दो साल से प्रेम संबंध थे। दोनों किसी शादी में आपस में मिले थे और जान—पहचान बढ़ने के बाद एक—दूसरे से प्यार करने लगे। इसकी जानकारी दोनों के परिजनों को भी थी। इसके चलते दोनों ही परिवार में इस बात को लेकर झगड़ा भी हुआ। इसी झगड़े के दौरान मंगलवार को माधाराम की पत्नी अपने दोनों बच्चों को लेकर पीहर चली गई थी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!